अम्बिकापुर 15 फरवरी 2022 (घटती घटना) । सीसी सडक़ निर्माण, नाली निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जोन क्रमांक 4 में तेन्दुपारा, जोन क्रमांक 5 में नमना पावर हाउस एवं जोन क्रमांक 3 में हरसागर तालाब समीप कुल राशि रूपये 288.00 लाख का भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, प्रभारी सदस्य एमआईसी, लोक निर्माण शफी अहमद, प्रभारी सदस्य, एमआईसी एवं पार्षद शैलेन्द्र सोनी, पूर्णिमा सिंह, प्रमोद चौधरी, अंजेला केरकेट्टा, नूजहत फातमा, रूही गजाला, सतीश बारी नरेश एक्का, एवं गणयमान्य नागरिकगण गुड्डू मलिक, प्रकाश साहू, बालकेश्वर तिर्की, हसन खान, कलीम, काजू खान एवं वार्डवासी उपस्थित थे। इस भूमिपूजन से जोन क्रमांक 04 में कुल राशि रूपये 119.00 लाख, जोन क्रमांक 5 में कुल राशि रूपये 89.00 लाख एवं जोन क्रमांक 3 में कुल राशि रूपये 80.00 लाख की लागत से सीसी रोड, नाली एवं सामुदायिक भवन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम में निगम के समस्त अभियन्ता उपस्थित थे।
