कोरबा@आरक्षक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

Share

कोरबा 15 फरवरी 2022 (घटती घटना)।निहारिका क्षेत्र में पिछले दिनों एक आरक्षक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट लिखी गई है।घटनाक्रम के अनुसार 9 फरवरी रात करीब 9.10 बजे रामपुर चौकी का आरक्षक अनिरोध केरकेट्टा 32 वर्ष ड्यूटी खत्म करने के बाद सामान लेने के लिए निहारिका की तरफ गया था, तभी शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाते हुए कुछ लडक़े निकले, जिनके द्वारा आरक्षक को गाली-गलौज कर किनारे रुकने के लिए कहा गया। आरक्षक के रुकते ही लडक़े उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे।आरक्षक ने बताया कि वह पुलिसकर्मी है और रामपुर पुलिस चौकी का स्टाफ है, इसके बाद भी लडक़े क्या कर लेगा कह कर गाली-गलौज करने लगे । इस बीच डायल 112 वाहन को आता देख उस पर भी अभद्र टिप्पणी की गई। घटना की लिखित सूचना आरक्षक ने पुलिस चौकी में की थी। इस मामले में रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने विवेचना पूरी करते हुए अनिरोध केरकेट्टा की रिपोर्ट पर आरोपी संजय कुमार 21 वर्ष सीएसईबी कॉलोनी, मनोज सिंह व उसके साथियों के विरुद्ध धारा 341, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। संजय कुमार चौहान पिता मोहनलाल ने भी आरक्षक अनिरोध केरकेट्टा पर पुरानी बात पर जान की धमकी देकर मारपीट करने की रिपोर्ट पुलिस चौकी में की , उस पर आरक्षक अनिरोध केरकेट्टा के विरुद्ध धारा 294,506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply