खडग़वां विकास खंड के ग्राम पंचायत बैमा का मामला 2016-17 में निर्माण की सृवीकृति मिली थी
-राजेंद्र कुमार शर्मा-
खडगवा ,15 फरवरी 2022(घटती-घटना) । पोडी बचरा खडग़वां विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैमा में 2016-17 में स्टाप बनाने के लिए 19लाख 46 हजार की स्वीकृति महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मिली थी जिसमें निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को अधिकृत किया गया था लेकिन ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच प्यारे लाल सांहू ने अपनी राजनीतिक पहुंच का धौंस दिखाते हुए सरपंच सचिव को डरा धमकाकर कर स्वय निर्माण कार्य को करने का बीडा उठाया था और अपनी राजनीति पहुंच एवं भाजपा मंडल महामंत्री के पद पर आसीन होने का दुरुपयोग करते हुए निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया वहीं आधे अधूरे निर्माण कार्य के एवज में लगभग 15 लाख रुपए की राशि आहरण कर ली और निर्माण कार्य को अधूरा छोड दिया विगत दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर अघोषित ठेकेदार एवं पूर्व उप सरपंच प्यारे लाल सांहू ने अधूरे स्टाप डेम को मरम्मत कराने में जुट गया था गौरतलब यह है कि अपूर्ण स्टाप डेम पूर्ण होने के पहले जगह जगह पर दरार पडऩे लगी है जबकि भाजपा शासन काल में गांव किसानों को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से जीवित नालों में स्टाप डेम बनाकर किसानों के जमीन को सीचित बनाने की योजना थी लेकिन भाजपा के मंडल महामंत्री के द्वारा अपने ही सरकार के बनाएं योजना का बंदरबांट कर खुद मालामाल हो गया वहीं जितनी राशि निर्माण कार्य में आहरण कर ली गई शेष बचीं राशि में स्टाप डेम का अपूर्ण निर्माण पूरा होने की कगार पर नहीं है अब इस तरह अपूर्ण स्टाप डेम की जबावदेही कोन होगा सरकार बदल जरुर गई है पर भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया है ऐसे में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राज में जो काम अधूरे हैं उन निर्माण कार्यों की जांच सरकार बदलने के बाद होनी चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं होने से ग्रामीण जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा के शासन काल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मनमानी व गुंडागर्दी करते हुए निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी और 15 साल में 15 सीटों में सीमट गई जबकि ग्रामीणों ने कहा कि तत्कालीन विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजवाड़े जी जनता के जरुर काफी करीब थे लेकिन पार्टी के कुछ लोगों के क्रियाकलाप के कारण नुकसान उठाना पड़ा।