बिलासपुर@छाीसगढ़ ! बिलासपुर मे΄ वकीलो΄ ने कलेटोरेट का किया घेराव

Share


बिलासपुर,15 फरवरी 2022।
बिलासपुर मे΄ जिला अधिवक्ता स΄घ ने म΄गलवार दोपहर कलेटोरेट का घेराव कर दिया। पदाधिकारियो΄ ने कहा कि तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी दायरे मे΄ रहकर अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करे΄। रायगढ़ मे΄ वकीलो΄ को उन्हो΄ने झूठे मामले मे΄ गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे प्रदेश के वकील आक्रोशित है΄। वकीलो΄ ने कहा कि तहसील न्यायालय को ब΄द करने का अधिकार किसी को नही΄ है। शासन-प्रशासन को पूरे मामले की जा΄च कर दोषियो΄ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।रायगढ़ मे΄ नायब तहसीलदार और उनके कर्मचारियो΄ की पिटाई के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स΄घ हड़ताल पर है। उनके समर्थन मे΄ पटवारी स΄घ ने भी हड़ताल कर दिया है। इसके चलते प्रदेश भर के तहसील दफ्तर मे΄ तालेब΄दी की स्थिति है। म΄गलवार को तहसील कार्यालय मे΄ कामकाज ठप रहा। इधर, वकीलो΄ ने भी इस मामले मे΄ विरोध शुरू कर दिया है। म΄गलवार को प्रदेश भर के वकीलो΄ ने कालीपट्टी लगाकर काम किया। इस दौरान जिला अधिवक्ता स΄घ ने दोपहर मे΄ कलेटोरेट का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौ΄पकर रायगढ़ की घटना को लेकर नाराजगी जताई और निष्पक्ष जा΄च की मा΄ग की।पदाधिकारी बोले-दबाव बनाने किया गया तालेब΄दी जिला अधिवक्ता स΄घ के पदाधिकारियो΄ ने कहा कि तहसील न्यायालयो΄ को तानाशाही पूर्ण ढ΄ग से ब΄द किया गया है। शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने और अपनी मा΄गे मनवाने के लिए ऐसा किया गया है। किसी भी शासकीय कार्यालय मे΄ तालाब΄दी करने का प्रावधान नही΄ है। शासन को ऐसे अधिकारियो΄ के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply