रायपुर@छाीसगढ़ विधानसभा के छोटे बजट सत्र को लेकर सियासी स΄ग्राम

Share


विपक्ष के आरोप,सवालो΄ से भाग रही है सरकार
रायपुर,15 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र गले महीने 07 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र 07 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।इस दौरान कुल 13 बैठके΄ हो΄गी। छाीसगढ़ बनने के बाद से अब तक विधानसभा का यह सबसे छोटा बजट सत्र होगा ।इसी कारण से साापक्ष और विपक्ष के बीच ज़ुबानी ज΄ग शुरू हो गई है।
भाजपा का वरिष्ठ विधायक और पूर्व म΄त्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अविभाजित मध्यप्रदेश और छाीसगढ़ दोनो΄ विधानसभाओ से जुड़े अपने अनुभव के आधार पर वह कह सकते है कि मध्य प्रदेश और छाीसगढ़ के स΄सदीय इतिहास मे΄ इतना छोटा बजट सत्र कभी नही΄ आहूत किया है । बृजमोहन ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार छाीसगढ़ की गौरवशाली स΄सदीय पर΄पराओ΄ की हत्या कर रही है, बजट सत्र मे΄ पहले कम से कम 30 बैठके΄ होती थी΄, लेकिन इस सत्र मे΄ केवल 13 बैठक ही रखी गई है΄ । बृजमोहन ने कहा कि छाीसगढ़ मे΄ का΄ग्रेस की सरकार बनने के बाद से कोई भी सत्र वक़्त पर पूरा नही΄ हुआ है । पूर्व म΄त्री अग्रवाल ने कहा कि का΄ग्रेस सरकार प्रदेश मे΄ लोकत΄त्र की स΄सदीय पर΄पराओ΄ को तोडक़र उसे धूमिल करने का काम कर रही है।बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि बघेल सरकार विपक्ष के सवालो΄ से भाग रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply