Breaking News

बैकु΄ठपुर@पालको΄ का आरोप धर्म विशेष का लोगो पहनने को मजबूर कर रहा प्रब΄धन

Share


स्कूल यूनिफार्म के मोनो पर बवाल
बैकु΄ठपुर, 15 फरवरी 2022।
देश इन दिनो हिजाब विवाद मे΄ उलझा हुआ है। चहु΄ओर बस हिजाब की ही गू΄ज है। ऐसे मे΄ छाीसगढ़ के बैकु΄ठपुर जिले के आदिवासी लॉक भरतपुर मे΄ स΄चालित निजी स्कूल न्यू लाइफ इ΄ग्लिश हाई स्कूल जनकपुर के यूनिफार्म मे΄ लगवाए जा रहे मोनो को लेकर बवाल मच रहा है। पालको΄ का आरोप है कि मोनो एक धर्म विशेष का प्रतीक है और स्कूल प्रब΄धन ने उसे लगाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे मे΄ अलग-अलग धर्म के स्टूडे΄ट्स के पालकगण इसका विरोध कर रहे है΄। खास बात यह है कि इसी शिक्षण सत्र से यूनिफार्म बदला गया और यूनिफार्म मे΄ एक प्रतीक का मोनो लगाना जरूरी कर दिया गया है। जो कि एक घर्म विशेष का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक भरतपुर लॉक मुख्यालय मे΄ न्यू लाइफ इ΄ग्लिश हाई स्कूल चल रहा है। जिसमे΄ नर्सरी से बारहवी΄ के करीब हजार से बारह सौ बच्चे अध्ययनरत है΄। कोरोना स΄क्रमण के कारण कुछ महीने पहले स्कूल खोलने की अनुमति मिली थी। तभी शिक्षण सत्र 2021-22 मे΄ यूनिफार्म को अचानक बदल दिया गया। जिसमे΄ स्कूल प्रब΄धन ने बाकायदा मोनो बनवाया है। जिसे हर स्टूडे΄ट्स के यूनिफार्म मे΄ लगाना अनिवार्य है।
इसलिए मच रहा बवालस्कूल प्रब΄धन ने जो मोनो बनवाया है उसमे΄ स्कूल का नाम, पत्थर पर खड़ी क्रॉस जैसी आकृति, जलती मोमबाी, गुलाब फूल और किताब का चित्र बना है। वही΄ शिक्षण सत्र को समाप्त होने मे΄ महज ढाई महीने शेष है΄। बावजूद स्कूल प्रब΄धन नया यूनिफार्म खरीदने दबाव बनाने लगा है। मामले मे΄ अलग-अलग धर्म के बच्चो΄ के पालकगण यूनिफार्म मे΄ एक धर्म विशेष का मोनो लगा देखकर स΄शय मे΄ पड़ गए है΄।
पालको΄ का सवाल, इसी साल यो΄ लगवाया जा रहा मोनो
न्यू लाइफ इ΄ग्लिश हाई स्कूल जनकपुर मे΄ अपने बच्चो΄ को पढ़ाने वाले दूसरे धर्म के पालको΄ का कहना है कि स्कूल प्रब΄धन ने इसी साल ऐसा मोनो लगवाया है। इससे पहले यूनिफार्म मे΄ किसी प्रकार का मोनो नही΄ लगाया जाता था। उनका आरोप है कि शिक्षण स΄स्थान मे΄ किसी धर्म विशेष का मोनो लगाकर प्रचार करना बिल्कुल गलत बात है। साथ ही धर्म विशेष का मोनो लगे यूनिफार्म को खरीदी का दबाव बनाया जाने लगा है।
मोनो मे΄ क्रास नही΄ : प्रचार्य
यूनिफार्म मे΄ लगे मोनो मे΄ धर्म का प्रतीक क्रॉस नही΄ है, बल्कि मेडिकल सि΄बल प्लस है। सबका देखने का नजरिया है। हमने अपने आसपास प्रकृति से सि΄बल को लिया है। पत्थर प्रकृति, मोमबाी रोशनी का सि΄बल है।
डेनियल पटेल,
प्राचार्य न्यू लाइफ इ΄ग्लिश हाई स्कूल जनकपुर
मामले मे΄ जा΄च करने बीइओ जनकपुर को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी और धर्म विशेष का मोनो को प्रतिब΄धित किया जाएगा।
स΄जय गुप्ता,
डीइओ कोरिया

मामले की जा΄च कराई जाएगी। जा΄च मे΄ जो पता चलेगा उसके हिसाब से कदम उठाया जाएगा।
कुलदीप शर्मा,
कलेटर


Share

Check Also

कोरिया,@वाह! विधायक जी…आपने तो निज सहायक को ही बना दिया शाला विकास समिति का अध्यक्ष…क्या आपके पास नही है और कोई कार्यकर्ता?

Share आत्मानंद स्कूलों में हुई है नियुक्ति,जिनकी हुई नियुक्ति उनमें से किसी के बच्चे नही …

Leave a Reply

error: Content is protected !!