अम्बिकापुर 15 फरवरी 2022 (घटती घटना) । रायगढ़ में अधिवक्ताओं के खिलाफ पंजीबद्ध अपराध वापस लिए जाने की मांग को लेकर सरगुजा अधिवक्ता संघ का विरोध दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार को सरगुजा अधिवक्ता संघ ने काली पट्टी लगाकर न्यायालय का काम काज किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि रायगढ़ में अधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकरणों में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वास्तविकता यह है कि, अधिवक्ता अपने पक्षकार की पैरवी करने तहसीलदार के समक्ष गये थे, जहां पर उन्होंने बदसलूकी करते हुये अधिवक्ता को न्यायालय से बाहर जाने हेतु कहा, अधिवक्ता द्वारा अपने पक्षकार की पैरवी करने की मंशा जाहिर की, जिस पर वहां के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमला किया। इस दौरान न्यायालय में अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। उनके द्वारा अपने साथी अधिवक्ता को बीच अचाव किया। इसकी झूटी रिपोर्ट तहसीलदार द्वारा निरंकुशता का परिचय देते हुए थाने में की गई, प्रशासन के दबाव के कारण निर्दोष अधिवक्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ अम्बिकापुर ने मंगलवार को काली पट्टी लगाकर न्यायालय का काम निष्पादित किया। वहीं अंबिकापुर अधिवक्ता संघ ने इस घटना को निंदा करते हुए 7 दिवस के अंदर दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लिए जाने की मांग की है। अन्यथा अधिवक्ता संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
