Breaking News

नई दिल्ली@एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की नहीं होगी कोरोना टेस्ट

Share

गाइडलाइन मे΄ ढ़ील;नई गाइडलाइन जारी
नई दिल्ली, 15 फरवरी। भारत आने वाले अ΄तर्राष्ट्रीय यात्रियो΄ को अब एयरपोर्ट मे΄ कोरोना टेस्ट नही΄ कराना पड़ेगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण म΄त्रालय कोरोना गाइडलाइन मे΄ ढ़ील देते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। ये गाइडलाइन आज रात से अगले आदेश तक लागू रहेगी। यह छूट देश मे΄ कोरोना की तीसरी लहर कम होने के बाद दिया गया है। अब सभी यात्री सेल्फ डिलेरेशन फार्म भरकर यात्रा कर पाए΄गे। एयरपोर्ट मे΄ स्क्रीनि΄ग के समय अगर कोविड के लक्षण दिखाई देगा, तो उन्हे΄ तुर΄त आइसोलेट किया जाएगा।
नई गाइडलाइन के हिसाब से अब 72 घ΄टे के अ΄दर की कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। इसके जगह पर दोनो΄ डोज लगी वैसीनेशन सैटीफिकेट दिखा सकते है΄। इस आदेश मे΄ उन सभी देशो΄ से आने वाले यात्रियो΄ के लिए भी छूट दी गई है΄ जहा΄ ओमिक्रोन वेरिए΄ट फैला हुआ है।
भरना होगा सेल्फ डिलेरेशन फार्म
विदेश से आने वाले सभी फ्लाइट्स के यात्रियो΄ की रे΄डम टेस्टि΄ग की जाएगी। सभी अ΄तर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स से कम से कम 2त्न यात्रियो΄ की रे΄डम टेस्टि΄ग की जाएगी। सभी यात्रियो΄ को सेल्फ डिलेरेशन फार्म भरकर पिछले 14 दिन की ट्रेवल रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही पिछले 72 घ΄टे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट भी अपलोड कर सकते है।
इसमे΄ यात्रियो΄ को डेस्टिनेशन एड्रेस, पासपोर्ट की फोटो, मोबाइल न΄बर भी देना जरूरी है।
भारत आने के बाद लक्षण दिखने पर खुद से ही होना होगा आइसोलेट
भारत आने के बाद यदि किसी यात्री को कोरोना के लक्षण दिखाई देता है, तो उन्हे΄ खुद से आइसोलेट होना है। अपने आस पास के हॉस्पिटल मे΄ जाकर कोरोना का टेस्ट करा सकते है΄। इसके साथ ही कोरोना के लिए जारी नेशनल हेल्पलाइन न΄बर 1075 पर कॉल कर सकते है΄।
विस्तारा का वैले΄टाइन डे गिफ्ट
विस्तारा वैले΄टाइन डे पर अ΄तर्राष्ट्रीय यात्रियो΄को लेकर आया है। इसका फायदा आप 14 फरवरी से 30 जून तक ले सकते है΄। इसमे΄ आप 25′ तक छूट ले सकते है΄।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!