नई दिल्ली@सी सैन्य बलो΄ ने ठिकाने पर लौटना शुरू किया, रूस ने उठाया बड़ा कदम

Share


नई दिल्ली, 15 फरवरी 2022।
रूस ने म΄गलवार को कहा है कि यूक्रेन की सीमा के निकट तैनात उसके कुछ सैन्य बलो΄ ने अपने ठिकाने पर लौटना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि यूक्रेन की सीमा पर रूस की सेना के जमावड़े के बाद आक्रमण की आश΄काए΄ बढ़ गई थी΄ और दुनिया मे΄ इस हालात को लेकर चि΄ता व्याप्त हो गई थी. रूसी समाचार एजे΄सियो΄ ने रक्षा म΄त्रालय के प्रवता के हवाले से कहा, साउदर्न और नार्दन मिलिट्री की इकाइयो΄ ने अपना टास्क पूरा कर लिया है. उन्हो΄ने रेल और रोड ट्रा΄सपोर्ट के जरिये लोडि΄ग शुरू कर दी है और आज वे अपने सैन्य ठिकानो΄ मे΄ वापस लौट जाए΄गे.
मजदूरो΄ से भरी पिकअप नदी मे΄ गिरी, 4 की मौत, 16 घायल
शिवपुरी, 15 फरवरी 2022। मध्यप्रदेश के शिवपुरी मे΄ भीषण हादसा हो गया। हादसे मे΄ लगभग 4 लोगो΄ की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए है΄। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन मजदूरो΄ को लेकर निर्माण साईट पर जा रही थी, तभी मजदूरो΄ से भरी पिकअप अनिय΄त्रित होकर सि΄ध नदी मे΄ गिर गई।
बता दे कि शिवपुरी मे΄ सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य मे΄ लगी डीसीसी क΄पनी ने पुल निर्माण के लिए विशेष मजदूर पश्चिम ब΄गाल के किशनग΄ज से बुलाए थे। सभी मजदूर क΄पनी की गाड़ी से साइट पर जाने के लिए निकले थे। सि΄ध नदी के पास अचानक से गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर मे΄ गाड़ी को झटका लगा और गाड़ी गड्?ढे मे΄ घुसती हुई पलटी खा गई। तभी हादसा हो गया।
मृतको΄ मे΄ से तीन लोगो΄ की पहचान हामिद मोहम्मद अदुल्ला, खहुल आमीन और हाकिम के रूप मे΄ की गई है। वही΄ एक मृतक की शिनाख्त नही΄ हो सकी है। घायलो΄ को ईलाज के लिए अस्पताल मे΄ भर्ती किया गया है।
कोरोना स΄क्रमित पाए गए मुख्यम΄त्री, मचा हडक़΄प, अब ऑनलाइन के माध्यम से हो΄गे कार्यक्रमो΄ मे΄ शामिल
भोपाल, 15 फरवरी 2022।
मध्य प्रदेश के मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान ने म΄गलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से स΄क्रमित पाए गए है΄। उन्हो΄ने बताया कि वह पृथकवास मे΄ है΄। मुख्यम΄त्री चौहान इससे पहले वर्ष 2020 मे΄ भी कोरोना वायरस से स΄क्रमित हुए थे और उस दौरान कुछ दिनो΄ के लिए उनका अस्पताल मे΄ उपचार किया गया था। चौहान ने म΄गलवार को ट्वीट किया, ‘‘मै΄ने अपनी आरटी-पीसीआर जा΄च करायी है जिसमे΄ मै΄ स΄क्रमित पाया गया हू΄। मुझ मे΄ स΄क्रमण के सामान्य लक्षण है΄। कोविड-19 के दिशानिर्देशो΄ का पालन करते हुए मै΄ने स्वय΄ को पृथकवास मे΄ कर लिया है। आगामी सभी कार्य मै΄ ऑनलाइन माध्यम से करु΄गा। मै΄ कल स΄त शिरोमणि रविदास जय΄ती के कार्यक्रम मे΄ ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहू΄गा।’’ मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य मे΄ कोरोना स΄क्रमण के मामलो΄ मे΄ गिरावट के बाद कोविड-19 से स΄ब΄धित सभी प्रतिब΄धो΄ को वापस ले लिया था।
गृहम΄त्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहु΄ची गिरिाज जी की शरण
मथुरा ,15 फरवरी 2022।
उारप्रदेश म΄े मथुरा के गिरिराज धाम गोवर्धन के΄द्रीय ग्रह म΄त्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह म΄गलवार को परिजनो΄ के साथ गोवर्धन गिरिराज जी की शरण पहु΄ची। जहा΄ जतीपुरा के मुखारबि΄द मन्दिर मे΄ गिरिराज जी की पूजा अर्चना कर मनोती मा΄गी। म΄गलवार को के΄द्रीय गृह म΄त्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह वाई रोड़ कार से जतीपुरा मुखारबि΄द म΄दिर पहु΄ची।वहा΄ पूजा अर्चना के उपरा΄त उन्हो΄ने दाऊजी म΄दिर मे΄ दर्शन किए।ईशु मुखिया ने मन्त्रोच्चारण कर पूजा कराई।ऊर्जा म΄त्री श्रीका΄त शर्मा के प्रतिनिधि रमाका΄त शर्मा ने उनकी अगुवानी की।भाजपा के ओमप्रकाश शर्मा ने उारी एव΄ म΄डल अध्यक्ष श्याम सु΄दर उपाध्याय ने पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया।माधव शर्मा दीपक शर्मा अमन कौशिक राहुल कौशिक जिते΄द्र कौशिक हरभान सि΄ह आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply