बैकुंठपुर 14 फरवरी 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं एवं प्रस्तावों सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर समय-सीमा में प्रश्नों के उत्तर शासन को प्रेषित करने हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाईल नंबर 8770613976, कार्यालय का दूरभाष नंबर 07836-232721 एवं फैक्स नंबर 07836-232722 है।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …