बैकुंठपुर 14 फरवरी 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक के दौरान शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जिसके अनुसार 19 फरवरी को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री ज्ञान प्रसाद भगत एवं भृत्य श्री बाल कुमार, 20 फरवरी को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दयाशंकर साहू एवं भृत्य श्री नारेन्द्र सिंह, 26 फरवरी को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दिव्य कुमार राजवाड़े एवं चैनमेन श्री अर्जुन, 27 फरवरी को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री रामेश्वर द्विवेदी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के भृत्य श्री विश्वास साहू, 1 मार्च को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री परमानन्द राजवाड़े एवं महिला व बाल विकास विभाग के श्री मुक्ति कुमार शर्मा, 5 मार्च को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री नारेन्द्र कुमार विश्वकर्मा एवं राजस्व विभाग के प्रोसेस सर्वर श्री लखन राम, 6 मार्च को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री कृष्ण कुमार कुर्रे एवं भू-अभिलेख कार्यालय के चैनमेन श्री समीन कुमार, 12 मार्च को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री चन्द्रेश शर्मा एवं माल जमादार श्री फबियानुस बड़ा, 13 मार्च को खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-03 श्री संदीप कुमार एक्का एवं चौकीदार श्री संदीप ठाकुर, 19 मार्च को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 श्री रवि कुमार पाण्डेय एवं भृत्य श्री नेतुराम तथा 20 मार्च को सांख्यिकी विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री मुकेश देवांगन एवं राजस्व विभाग के भृत्य श्री परेशाचन्द पैकरा विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करेंगे।
Check Also
कोरबा@नगरनिगम आयुक्त ने प्रगतिशील कार्यों के गुणवत्ता का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश
Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने दर्री जोनांतर्गत स्थित प्रधानमंत्री आवास …