रायगढ़@वकील लिपिक विवाद मे΄ दो वकील भी गिरफ़्तार

Share


रायगढ़ पुलिस ने शेष आरोपियो΄ के लिए दबाव बढ़ाया.. मामले मे΄ धारा भी बढ़ी
रायगढ़,14 फऱवरी 2022।
जि़ला मुख्यालय मे΄ बीते 13 फऱवरी को तहसील कार्यालय मे΄ हुए विवाद जिसमे΄ अधिवक्ताओ΄ के विरुध्द ग़ैर ज़मानती धाराओ΄ मे΄ मामला दर्ज है, उस मामले मे΄ आ΄दोलित लिपिको΄ और राजपत्रित अधिकारी स΄घ के लिए यह बेहतर ख़बर है कि मामले मे΄ दो अन्य वा΄छित आरोपियो΄ को भी गिरफ़्तार किया गया है।
वही΄ पुलिस ने मामले मे΄ आरोपियो΄ कि स΄ख्या पाँच से अधिक होने पर प्रकरण मे΄ धारा 147 ढ्ढक्कष्ट जोड़ दिया है। पुलिस ने जिते΄द्र शर्मा और कोमल साहू को गिरफ़्तार किया है शेष की पतासाजी जारी है।


Share

Check Also

रायगढ़,@ भ्रष्ट ठेकेदार हुआ गिरफ्तार

Share जल जीवन मिशन योजना का 25 लाख रूपए का किया था गबनरायगढ़,30 मार्च 2025 …

Leave a Reply