अम्बिकापुर, 14 फरवरी 2022(घटती-घटना)।.विश्वकर्मा सेवा समिति मैरिन ड्राइव अंबिकापुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती सोमवार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा का क्रम 13 फरवरी से ही शुरू हो गया था। 13 फरवरी को स्नान, नवीन वस्त्र अलंकरण एवं श्रृंगार इसके बा अखंड रामायण पाठ व विश्वकर्मा चालीसा पाठ का संगीतमय वाचन किया गया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 14 फरवरी को 12 बजे हवन पूजन, प्रसाद वितरण, समाज के उत्थान एवं समिति निमर्ण में योगदान देने वाले वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह दोपहर दो बजे नारायण भाग एवं भंडारा इसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम शाम सात बजे 101 थाली का संध्या महाआरती किया गया।
