मनेंद्रगढ़@विधायक निधि से सिक्ख समाज के अतिथि गृह के लिए की 8 लाख रुपए की घोषणा

Share


-विक्रम साह-ू
मनेंद्रगढ़ 13 फरवरी 2022(घटती घटना)।
हमेशा देर से आने के लिए जाने जाने वाले मनेंद्रगढ़ विधायक गुरु के घर में समय से पहले पहुंच कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा ! विधायक श्री जायसवाल ने प्रात: 9:00 पहुंचकर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में सुबह के दीवान में अपनी हाजिरी दी तथा गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहब के समक्ष मत्था टेक कर मनेंद्रगढ़ सिक्ख संगत के साथ सभी क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना की ! विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल ने शनिवार की सुबहउपस्थित साध संगत में बैठकर गुरु घर में कीर्तन का श्रवण कर अपने को अभिभूत किया ! इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बलबीर सिंह अरोड़ा एवं गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार गुरुमीत सिंह के द्वारा विधायक डॉ विनय जायसवाल का स्वागत किया गया एवं अरदास के पश्चात सम्मान प्रतीक विधायक श्री जायसवाल को सरोपा भेंट किया गया ! इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बलबीर सिंह अरोड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में सिक्ख समाज की कार्यशैली एवं देश के उन्नति हेतु किए गए योगदान की चर्चा की गई अपने उद्बोधन में विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सर्वप्रथम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का करबद्ध शुकराना किया एवं नम्रता पूर्वक प्राप्त उपलब्धि से इस स्थान को प्रणाम किया साथ ही सिक्ख समाज हेतु सुसज्जित अतिथि गृह हेतु विधायक निधि से 8 लाख रुपए देने की घोषणा की! गुरु घर में सिक्ख संगत ने अपने बीच विधायक डॉ विनय जायसवाल को पाकर प्रसन्नता व्यक्त की ! इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, हरमिंदर सिंह, नरेंद्र अरोड़ा जसवीर सिंह, नरेंद्र रैना, रविंद्र सिंह, इंदर सिंह चावला, गुरुबचन सिंह चावला आदि सहित सिक्ख संगत की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना@ग्राम पंचायत पटना को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तर्ज पर चलाया गया: अखिलेश गुप्ता

Share बैकुण्ठपुर/पटना 25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश …

Leave a Reply