मनेन्द्रगढ़@सड़ा हुआ केक खाकर चार लोगों को हुई उल्टी

Share


हजारी होटल पहुंचे ग्राहक ने जमकर सुनाई खरी-खोटी,फूड इंस्पेक्टर को याद नहीं कब की गई थी होटल की जांच
-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़13 फरवरी 2022(घटती घटना)।
शहर में स्थित हजारीलाल होटल द्वारा ग्राहक को फफूंद लगा हुआ केक बेचे जाने तथा उसे खाकर चार लोगों के बीमार होने संबंधी एक वीडियो पिछले 3 दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले का कहना है कि वह केक सहित तीन पकवान लेकर अपने घर गया था जिसे खाकर घर के चार सदस्यों को जमकर उल्टियां हो रही है।सड़ा हुआ केक वापस लेकर होटल पहुंचे ग्राहक ने प्रबंधक तथा हलवाई को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि लोग इस होटल का नाम सुनकर यहां आते हैं मगर लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्राहक केक सहित तीन सामान लेकर अपने घर गया था जिसे खाने के बाद घर के चार सदस्य बीमार हो गये हैं इसका कौन जिम्मेदार होगा। अपने होटल में बने घटिया केक को देखकर होटल प्रबंधक तथा हलवाई दोनों सिर झुकाये रहे।
सिर्फ त्यौहारों में सक्रिय होता है खाद्य विभाग
ऐसे घटिया खाद्य सामग्री परोसकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रियता नहीं दिखाते, केवल त्योहार के समय ही ये अधिकारी दो-चार होटलों में जाकर निरीक्षण के नाम पर अपनी फोटो खींचवाते हैं। शहर के प्रतिष्ठित हजारीलाल होटल द्वारा बरती गयी इतनी बड़ी लापरवाही से ग्राहक का परिवार गंभीर फूट प्वायजनिंग का भी शिकार हो सकता था मगर इसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी सबकुछ जानने के बावजूद अब तक चुप्पी साधे हुए हैं जो कई सवाल खड़े कर रहा है।सोसल मीडिया में लोग तरह तरह कर रहे टीपणीशहर के प्रतिष्ठित हजारी होटल में सड़े हुए केक दिए जाने के बाद ग्राहक द्वारा वीडियो बनाया गया।वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद से सोसल मीडिया में जुड़े लोग तरह तरह की टिप्पडी कर रहे है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply