कोरबा@पक्षियों को लेकर की गई एक शिकायत पर जांच दल पहुँचा एनिमल प्लेनेट

Share


कोरबा,13 फ रवरी 2022(घटती-घटना)।
पक्षी जगत को लेकर की गई शिकायत को प्रशासन ने संज्ञान में लिया और टीम गठित कर कोरबा में वीआईपी रोड स्थित संस्थान एनिमल प्लेनेट की जांच कराई गई । टीम में प्रशासन वन और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया । शिकायत में कहा गया था कि, इस संस्थान में बिना लाइसेंस के कई कैटेगरी के पक्षियों की बिक्री की जा रही हैं। जांच के दौरान संचालन कर्ता ने कागजात प्रस्तुत किये, इससे पता चला कि जिन बातों का जिक्र शिकायत में किया गया था, वैसा वास्तविक तौर पर कुछ था नहीं ।


Share

Check Also

कोरबा,@यातायात पुलिस ने मार्ग पर खड़ी कंडम वाहनों पर की कार्यवाही

Share कोरबा,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम से …

Leave a Reply