इ΄दौर@क्राइम ब्रा΄च और कृषि विभाग ने मारा बाणग΄गा की खाद फैटी पर छापा, फैट्री सील

Share


इ΄दौर,13 फरवरी 2022।
क्राइम ब्रा΄च और कृषि विभाग की टीम ने सा΄वेर रोड की फैट्री पर छापा मारा कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा मे΄ नकली खाद और दवाइया΄ जत हुई है΄। जा΄च के लिए सै΄पल भेजे है΄। क्राइम ब्रा΄च के पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल को खबर मिली थी कि सा΄वेर रोड पर फैट्री मे΄ नकली खाद और दवाइया΄ बनाई जा रही है΄। किसानो΄ को इसकी जानकारी नही΄ होने के कारण वो नकली माल खरीद रहे है΄। माल का पैसा पूरा लिया जा रहा है। अग्रवाल ने कृषि विभाग के अफसरो΄ के साथ अपनी टीम भेजी थी। टीम ने फैट्री पर छापा मारा तो बड़ी मात्रा मे΄ नकली खाद और दवाईया΄ जत की।
फैट्री मे΄ जगह-जगह कार्टून मे΄ भरकर दवाइया΄ रखी थी΄। कृषि विभाग की टीम ने फैट्री को सील कर दिया है। खाद और दवाइयो΄΄ के सै΄पल जा΄च के लिए भेजे है΄। एसडीपी गुरुप्रसाद पाराशर का कहना है कि एडीएम के पास जा΄च रिपोर्ट आएगी, उसके बाद केस दर्ज कराए΄गे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply