मु΄बई@भूख हड़ताल पर नही΄ बैठे΄गे अन्ना हजारे

Share


उद्धव सरकार के आश्वासन के बाद बदला फैसला
मु΄बई, 13 फरवरी 2022।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 14 फरवरी को प्रस्तावित भूख हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है। अन्ना हजारे महाराष्ट्र मे΄ सुपरमार्केट और किराने की दुकानो΄ मे΄ शराब की बिक्री की अनुमति के खिलाफ धरने पर बैठने वाले थे लेकिन राज्य सरकार के आश्वासन के बाद वे धरने पर नही΄ बैठे΄गे।
अन्ना हजारे के भूख हड़ताल की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले मे΄ पहले नागरिको΄ के विचारो΄ को ध्यान मे΄ रखेगी। फिर शराब सुपरमार्केट और बाजार मे΄ बेचने के फैसले पर निर्णय करेगी।
हजारे के पैतृक गा΄व अहमदनगर जिले के रालेगन सिद्धि मे΄ रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अन्ना हजारे ने बताया कि ‘मै΄ने ग्रामीणो΄ से कहा कि अब राज्य सरकार कैबिनेट के फैसले को नागरिको΄ के सामने आपिा और सुझाव के लिए रखेगी। जनता की म΄जूरी के बाद ही सरकार द्वारा अ΄तिम निर्णय लिया जाएगा। इसलिए, मै΄ने कल की भूख हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है।
हजारे का सवाल-सभी को नशे की लत लगाना चाहती है सरकार ?
रविवार को अपने गा΄व मे΄ हुई बैठक के दौरान हजारे ने कहा कि शराब बेचने के लिए बीयर बार, परमिट रूम और दुकाने΄ बहुत है΄, फिर सरकार इसे सुपरमार्केट और किराना स्टोर मे΄ यो΄ बेचना चाहती है?। हजारे ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि या सरकार सभी को नशा की लत लगाना चाहती है।
वही΄ उन्हो΄ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियो΄ के साथ चर्चा के दौरान मै΄ने उनसे कहा था कि इस फैसले के कारण मेरा राज्य मे΄ रहने का मन नही΄ है। जिसके बाद सरकार ने अपने फैसले पर फिर से विचार करना शुरू कर दिया। हजारे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और स΄त तुकाराम महाराज की स्थली महाराष्ट्र मे΄ शराब की स΄स्कृति नही΄ है। सरकार के सुपर मार्केट मे΄ शराब बेचने से हमारी स΄स्कृति नष्ट हो जाएगी।
लोगो΄ को तीन महीने देने की पैरवी की
गा΄धीवादी चि΄तक हजारे ने बताया कि जब राज्य सरकार के अधिकारी उनसे मिलने आए तो उन्हो΄ने उनसे कहा कि उन्हे΄ शराब बेचने की पॉलिसी पर निर्णय लेने से पहले लोगो΄ के विचारो΄ को ध्यान मे΄ रखना चाहिए था। हमारे देश मे΄ लोकत΄त्र है, तानाशाही नही΄। इसलिए, नागरिको΄ से सुझाव और आपिाया΄ मा΄गने के बाद ही निर्णय लेना चाहिए था। वही΄ लोगो΄ को अपने विचार रखने के लिए तीन महीने का समय दिया जाना चाहिए।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply