अम्बिकापुर@सोमवार से पुन: संचालित होंगे 6 से 12 तक की ऑफलाइन कक्षाएं

Share


अम्बिकापुर 12 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले में कोविड संक्रमण की दर कम होते ही कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सोमवार 14 फरवरी से जिले में संचालित समस्त शालाओं के 6 से 12 तक की कक्षाएं पुन: ऑफलाइन संचालित करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे ने आदेश जारी कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों को जिले में संचालित कक्षा 6 वीं से 12वीं तक की समस्त शालाओं को 14 फरवरी 2022 से कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड़ में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि कक्षा पहली से पांचवी तक की शालाओं के ऑफलाइन मोड़ पर संचालन के लिए पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोविड-19 एवं इसके नए वेरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण दर के कारण जिले के समस्त शालाओं का संचालन विगत 10 जनवरी से पूर्णत: बंद थे। इससे केवल ऑनलाइन मोड़ में ही कक्षा संचालित हो रही थी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply