एक लाख का ईनामी नसली गिरफ्तार, सचिर्΄ग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिल है। पुलिस ने सचिर्΄ग के दौरान एक लाख का इनामी नसली को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला ओरछा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा के ज΄गल की है जब टीम ने कई बड़ी वारदातो΄ मे΄ रहे शामिल नसली को गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि एएसपी नीरज च΄द्राकर ने की है। इस कार्रवाई ने जिला पुलिस बल और डीआरजी की टीम लगी हुई थी।
Check Also
बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर
Share बड़ी मात्रा में हथियार बरामदबीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार …