कोरबा 12 फरवरी 2022 (घटती-घटना)।भाजपा के प्रदेश मंत्री व हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी को टीपी नगर स्थित तिलक भवन में पत्रकार वार्ता ली। जिसमें केन्द्रीय बजट पर चर्चा की गई। सवन्नी ने कहा कि आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के अवसर पर केंद्र की पेश की हुई बजट में फोकस रहा। कोरोनाकाल से उपजे आपदा की घड़ी में भी 9.2 फीसदी जीडीपी में बढ़ोत्तरी हुई। आगामी वित्तीय वर्ष में 39 करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया।भाजपा नेता सवन्नी ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि आपदा काल में केन्द्र की ओर से गरीबों को बांटे मुफ्त अनाज में छत्तीसगढ़ सरकार ने 1500 करोड़ से अधिक का घोटाला किया। दूसरी ओर केंद्र की ओर से जनहित में कई योजनाएं चलाई जा रही हे। देश में अब तक 1.10 करोड़ घर पीएम आवास योजना से बनाए गए हैं। इस साल 80 लाख पक्के मकान बनेंगे, इससे गरीबों को पक्का मकान में रहने का सपना पूरा हो पाएगा। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता नहीं दिखाने से यहां के गरीबों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। केंद्र की अमृत जल जीवन मिशन से 9 करोड़ घरों तक पाइप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। आगामी वित्तीय वर्ष में 4 करोड़ और घर जुड़ेंगे। खेती-किसानी को आधुनिकता से जोडक़र केंद्र ने किसानों की आय बढ़ाने पहल की है,साथ ही किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तर्ज पर 25 हजार किलोमीटर का कृषि कॉरिडोर, नदियों को जोडऩे महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …