बिलासपुर@कलयुगी माँ ने अपने किये की सजा नवजात को दी प्रेमी से हुई गर्भवती तो बच्ची को उतारा मौत के घाट

Share


बिलासपुर 12 फरवरी 2022 ।
जिले मे΄ बुधवार को दो टुकड़ो΄ मे΄ मिले नवजात बच्ची के शव के मामले को सुलझाने मे΄ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले मे΄ चौकाने वाले खुलासे हुए है΄, दरहसल बच्ची महिला के अवैध सम्बन्धो΄ की वजह से जन्मी थी जिसे वह जग जाहिर नही΄ करना चाहती थी। इसी कारण महिला ने मासूम की हत्या कर उसके शव को गढ्ढे मे΄ दफना दिया। जिसे कुाो΄ ने नोच कर दो टुकड़ो मे΄ कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
यह था पूरा मामला
बुधवार की सुबह देवरीडीह निवासी गुड्डी विश्वकर्मा ने अपने घर के आ΄गन मे΄ दो टुकड़ो मे΄ मासूम बच्ची का शव देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने आश΄का जताई थी कि शव को कुाो΄ ने नोचा होगा और शव को आ΄गन मे΄ लाकर फे΄क दिया होगा। जिसके बाद पुलिस मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जा΄च कर रही थी। पुलिस की जा΄च पता चला कि गा΄व की राधिका यादव नाम की महिला गर्भवती थी। इस पर पुलिस ने राधिका को हिरासत मे΄ लिया और पूछताछ की तो उसने बताया कि पति के छोडऩे के बाद पिछले 3 साल से उसका प्रेम प्रस΄ग मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के साथ चल रहा है। इन्ही अवैध सम्बन्धो की वजह से वह गर्भवती हो गई थी। उसने गर्भपात कराने की कोशिश की मगर सफल नही΄ रही।
इसके बाद 5 फरवरी को बच्ची हो गई तो उसने पहले 3 दिन तक उसे अपने पास रखा। फिर बच्ची को 8 तारीख की रात को जमीन मे΄ पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को गड्ढे मे΄ छिपा दिया था। महिला का कहना है कुाो΄ ने बच्ची के शरीर को नोचा होगा। इस कारण उसके 2 टुकड़े हो गए।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply