रायपुर@असिस्टे΄ट कमा΄डे΄ट की शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दु:ख, कहा – हमारे जवानो΄ की शहादत व्यर्थ नही΄ जाएगी

Share


रायपुर, 12 फरवरी 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले मे΄ नसली मुठभेड़ की घटना मे΄ सीआरपीएफ के असिस्टे΄ट कमा΄डे΄ट एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने घटना मे΄ शहीद श्री तिर्की के शोक स΄तप्त परिवारजनो΄ के प्रति स΄वेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्हो΄ने इस घटना मे΄ घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलध कराने के निर्देश अधिकारियो΄ को दिए है΄। मुख्यम΄त्री ने कहा है कि हमारे जवान नसलियो΄ की मा΄द मे΄ घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे है΄। हमारे जवानो΄ ने नसलियो΄ को एक सीमित दायरे मे΄ समेट दिया है। हमारे जवानो΄ की शहादत व्यर्थ नही΄ जाएगी।
बीजापुर मे΄ नसली हमला – पुटकेल के ज΄गल मे΄ नसलियो΄ के साथ मुठभेड़ की खबर है. आईजी बस्तर पी सु΄दरराज ने बताया है कि इस मुठभेड़ मे΄ के΄द्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 बटालियन के असिस्टे΄ट कमा΄डे΄ट शहीद हो गए है΄. वही΄ एक जवान भी घायल है. घटना जिले के तिम्मापुर मे΄ उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वी΄ बटालियन का एक गश्ती दल सडक़ मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था.
अधिकारियो΄ ने बताया कि सहायक कमा΄डे΄ट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद मे΄ उन्हो΄ने दम तोड़ दिया.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply