अंबिकापुर@नन्हीं बच्ची ने बेजुबान जानवरों के लिए की अपने गुल्लक में जमा रुपयों की दान

Share

अंबिकापुर,12 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर की नन्ही बालिका ने बेजुबान जानवरों के लिए एक बड़ी साफ दिखाई है। बच्ची ने अपने गुल्लक में जमा किये गये रूपयों को महामाया पशु पुनर्वास केन्द्र के संचालक सत्यम द्विवेदी को दान कर पशु पुनर्वास केन्द्र मैं रह रहे बेजुबान जानवरों के लिए दान की है।
नगर के त्रिकोण चौक के पास रहने वाले रोशन कनौजिया की 9 वर्षीय बेटी नंदिनी कनौजिया को भी छोटे जीवों से काफी लगाव है। नंदिनी पिछले कई दिनों से अपने गुल्लक में पैसे जमा कर रही थी, शहर में स्नेकमेन के नाम से विख्यात सत्यम द्विवेदी द्वारा पशु पुनर्वास केन्द्र खोले जाने के बाद संस्था के संचालन में आ रही आर्थिक समस्या के बारे में पिछले दिनों सोशल मीडिया में पोस्ट डाले जाने की जानकारी मिलने पर नंदिनी ने अपने गुल्लक के पैसों को सत्यम को दान करने का मन बना लिया था। अंतत: आज उसने अपने पिता से अपने मन की इच्छा जताते हुए गुल्लक लेकर पशु पुनर्वास केन्द्र पहुंची तथा उसे सत्यम को दान कर दिया साथ ही यह अनुरोध भी किया कि उनके पुनर्वास केन्द्र में जो भी जीव आते हैं उसकी अच्छे से देखभाल करें। नन्हीं बालिका के मुंह से ऐसी बात सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग भावुक हो गये।
पिछले वर्ष कोरोना काल में शासन द्वारा लोगों से आर्थिक सहयोग मांगे जाने के बाद नंदिनी ने कलेक्टर को अपना गुल्लक दान किया था जिसकी शहर भर में काफी प्रशंसा हुई थी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply