Breaking News
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अंबिकापुर@छत्तीसगढ़ में गरीबों को भुगतना पड़ रहा है कांग्रेस के दुराग्रह का खामियाजा

Share

अंबिकापुर,12 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व की हालत खराब है। इसके बाद भी केन्द्र सरकार ने एक से बढक़र एक बेहतर काम किए हैं। चाहे वैक्सीनेशन का हो या जरूरतमंदों के बीच अतिरिक्त खाद्यन पहुंचाने का। वहीं कोरोना काल के के बीच केन्द्र सरकार ने 39 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश कर अर्थव्यवस्था सुधारने का काम किया है। उक्त बातें शनिवार को भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य सभा सांसाद रामविचार नेताम ने कही। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट का सराहना करते हुए कहा कि भीषण आपदा में भी 9.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि विश्व में नंबर वन है। वर्ष 2014 में 99 लाख करोड़ से बढक़र जीडीपी सात वर्ष में 1.50 लाख करोड़ पहुंच गया है। वहीं केन्द्रीय निधि में राज्यों का हिस्सा 32 से बढ़ाकर सीधे 43 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ को इससे 8 हजार करोड़ अतिरिक्त राशि मिलेंगी। वहीं देश की अर्थव्यवस्था वर्ष 2014 में कांग्रेस के शासन में 275 बिलियन डॉलर से बढक़र अब 630 बिलियन डॉलर हुई है। राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समूचे देश में कोई भूखा नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाला मुफ्त में अनाज में भी 15 सौ करोड़ से अधिक का घोटाला किया है। वहीं देश में अब तक 1.10 करोड़ घर बने हैं, लेकिन इस वर्ष 80 लाख पक्के मकान बनेंगे। इसके लिए इस बजट में 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। वहीं दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दुराग्रह का खामियाजा प्रदेश के गरीब को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भजपा जिला महामंत्री अभिमन्यू गुप्ता, राजकुमार बंसल, संतोष दास के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
रेलवे विस्तार के लिए राशि की स्वीकृति
राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बजट 2022-23 में केन्द्र की तरह से राज्यों वाली राशि में छत्तीसगढ के लिए एतिहासिक इजाफा है। छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 8 करोड़ ज्यादा मिलेंगे। बिलासपुर-दुर्ग के बीच 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग करने राशि की स्वीकृति दी गई है। बजट में एसईसीआर को 17 नई रेल लाइनों की मंजूरी मिली है। एसईसीआर को बजट में दोहरी लाइन के लिए भी फंड मिलाा है। इसमें बिलासपुर-उरकुरा 110 किलो मीटर सलका रोड-खोंगसरा 26 किलोमीटर, चांपा-झारसुगुड़ा 165 किमी तीसरी रेल लाइन, दुग-राजनांदगांव तीसरी रेल लाइन झारसुगुड़ा-बिलासपुर 206 किमी चौथी लाइन के लिए फंड की व्यवस्था बजट में की गई है। इसके अलावा रायगढ़-भूपदेवपुर, बरवाडीह-चिरमिरी, रायपुर- झारसुगुड़ा, धर्मराजगढ़-कोरबा, चिरमिरी-नागपुर के लिए भी बजट में फंड की व्यवस्था की गई है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply