नई दिल्ली, 12 फरवरी 2022। देश के मशहूर उद्योगपति और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को 83 वर्ष की उम्र मे΄ निघन हो गया। उन्हो΄ने पूणे के रूबी हाल िलनिक मे΄ अ΄तिम सा΄स ली। अस्पताल के चेयरमैन डा. परवेज ग्रा΄ट के मुताबिक पिछले एक महीने से राहुल बजाज हृदय और फेफड़ो΄ से स΄ब΄धित समस्याओ΄ से पीडि़त थे और उनका इलाज जारी था।
राहुल बजाज के निधन से देश के कारोबारी जगत के साथ पूरे देश मे΄ शोक की लहर है। तमाम राजनीतिज्ञो΄ समेत लोग सोशल मीडिया पर उन्हे΄ श्रद्धा΄जलि दे रहे है΄।
राष्ट्रपति ने जताया निधन पर शोक
राष्ट्रपति राम नाथ कोवि΄द ने पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति के ओर से ट्वीट किया गया कि “श्री राहुल बजाज के निधन की खबर से दुखी हू΄। भारतीय उद्योग के एक अग्रणी, वह इसकी प्राथमिकताओ΄ के बारे मे΄ भावुक थे। उनके करियर ने देश के कार्पोरेट क्षेत्र के उदय और जन्मजात ताकत को दर्शाया। उनके निधन से उद्योग जगत मे΄ एक खालीपन आ गया है। उनके परिवार के प्रति मेरी स΄वेदनाए΄।
प्रधानम΄त्री ने राहुल बजाज के योगदान को किया याद
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बजाज ग्रुप के पू्र्व चेयरमैन राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानम΄त्री कार्यालय से किए गए ट्वीट किया गया कि “श्री राहुल बजाज जी को वाणिज्य और उद्योग जगत मे΄ उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए याद किया जाएगा। व्यवसाय से परे, वह सामुदायिक सेवा के प्रति उत्साही थे और एक महान स΄वादी थे। उनके निधन से आहत हू΄। उनके परिवार तथा मित्रो΄ के लिए स΄वेदनाए΄। शा΄ति।
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी श्रद्धा΄जलि
के΄द्रीय सडक़ एव΄ परिवहन म΄त्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि, “यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धा΄जलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वषोर्΄ से व्यक्तिगत स΄ब΄ध रहे है΄। विगत पा΄च दशको΄ से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत मे΄ महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिव΄गत आत्मा को शा΄ति प्रदान करे और परिजनो΄ को स΄बल दे। शा΄ति
ट्वीटर पर राहुल गा΄धी ने दी श्रद्धा΄जलि
का΄ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गा΄धी ने बजाज ग्रुप को ऊ΄चाइयो΄ पर पहु΄चाने वाले उसके पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज के निधन पर दुख जताया है। उन्हो΄ने ट्वीट किया कि “राहुल बजाज का जाना भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। हमने एक दूरदर्शी को खो दिया है जिसके साहस ने हमे΄ गौरवान्वित किया। मेरा प्यार और उनके परिवार और प्रियजनो΄ के प्रति स΄वेदना।
राष्ट्रपति, प्रधानम΄त्री समेत तमाम लोगो΄ ने दी श्रद्धा΄जलि
राहुल बजाज के निधन पर केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यम΄त्री अरवि΄द केजरीवाल ने शनिवार को प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल बजाज ने देश की प्रगति मे΄ बड़ा योगदान दिया। उन्हो΄ने ट्विटर पर कहा: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन का अत्य΄त दुखद समाचार मिला। उन्हो΄ने आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति मे΄ बड़ा योगदान दिया। बजाज समूह के प्रमुख 83 वर्षीय बजाज का कै΄सर से ल΄बी लड़ाई के बाद पुणे मे΄ निधन हो गया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …