रायपुर@रिटायर्ड आईएफएस अफसर के साथ ठगी 1 लाख 90 हजार रूपए

Share


रायपुर।
रिटायर्ड आईएफएस अफसर के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीडि़त अजय कुमार सि΄ह ने थाने मे΄ की. और पुलिस को बताया कि ्यङ्घष्ट अपडेट करने के नाम पर कॉल आया. इस दौरान शातिर ने खाते से 1 लाख 90 हजार रूपए निकाल लिए. फिर कुछ देर बाद मोबाइल मे΄ स्रूस् आने पर ठगी का अहसास हुआ. रिटायर्ड ढ्ढस्नस् अफसर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना माना थाना क्षेत्र की है.
बिजली के तार की चपेट मे΄ आने से बालक झुलसा
का΄केर, 11, फरवरी। जिला मुख्यालय के क΄कालिन पारा वार्ड मे΄ 11 वर्षीय क΄कालिन पारा वार्ड निवासी दुर्गेश अपने मित्रो΄ के साथ मोहल्ले मे΄ पत΄ग उड़ा रहा था। एक कटी पत΄ग घर कि छत के ऊपर लटका हुआ था, जिसे निकालने के लिए दुर्गेश छत मे΄ चढने के दौरान बच्चा बिजली के तार की चपेट मे΄ आकर बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगो΄ ने उसे जिला अस्पताल मे΄ दाखिल किया, जहा΄ बच्चे का उपचार जारी है।
आनंद ओझा स्टील सिटी प्रेस लब अध्यक्ष मनोनित
भिलाई, 11 फरवरी । रजिस्ट्रार फर्मस एवं सोसायटी अटल नगर द्वारा भिलाई मे΄ प्रेस लब केरूप मे΄ स्टील सिटी प्रेस लब का पंजीयन क्रमांक-122202198531 को एक मात्र प्रेस लब की मान्यता प्रदान कर संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के साथ आई.एन.एच.के यूरो प्रमुख आनंद नारायण ओझा को इस प्रेस लब का सर्वसम्मति से प्रथम अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्हे΄ संचालन हेतु 15 फरवरी तक कार्य कारिणी घोषित करने का अधिकार दिया गया है जिससे वे निर्भीक एवं संतुलित तरीके से प्रेस लब का संचालन कर सके। आनंद ओझा को स्टील सिटी प्रेस लब के प्रथम अध्यक्ष मनोनित होने पर लब के संरक्षक शिव श्रीवास्तव, अनिल साखरे, प्रदीप सान्याल रंजीत सिंह, दिनेश पुरवार सहित अनेक पत्रकारो΄ ने बधाई दी है एवं भिलाई के पत्रकारो΄ के हित मे΄ अधिक से अधिक कार्य किये जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई है।
नसली मुठभेड की दण्डाधिकारी जा΄च अवधि 22 तक
द΄तेवाड़ा, 11 फरवरी। कलेटर एव΄ जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार मारजूम नसली मुठभेड की जा΄च अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। सर्व स΄ब΄धितो΄ को सूचित किया गया है कि 22 फरवरी 2022 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी द΄तेवाड़ा मे΄ उपस्थित होकर गोपनीय, मौखिक, लिखित रूप से साक्ष्य दे सकते है΄, इस तिथि के बाद प्रस्तुत दावो΄ पर किसी भी प्रकार का विचार नही΄ किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजूम की ज΄गल मे΄ हुई मुठभेड़ मे΄ घटना स्थल से 01 पुरूष नसली का शव मिला, जिसकी पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) मुईया उर्फ मुया मरकाम पिता मासो मरकाम, उम्र 30 वर्ष, जाति माडिय़ा साकिन चिकपाल पारा थाना कटेकल्याण के रूप मे΄ किया गया। शव के पास से एक नसली पि_ू मे΄ 01 जोड़ी सादी वर्दी एव΄ अन्य सामग्री बरामद किया गया। उक्त घटना पर थाना-कटेकल्याण के अप.क्र. 03/2022, धारा 147, 148, 149, 307, भा.द.वि. धारा 2527 आर्म्स एट एव΄ धारा 13 (1) 38 (2).39 (2) विविक्रिकनि अधिनियम प΄जीबद्ध कर विवेचना मे΄ लिया गया। जिसकी जा΄च अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक निकले पैदल शहर भ्रमण पर, यातायात व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था का लिया जायजा
कोरबा 11 फरवरी । पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा पुलिसि΄ग मे΄ कसावट लाने के साथ-साथ विजिबल पुलिसि΄ग पर फोकस किया जा रहा है । इसके तहत उन्हो΄ने शहर का हाल जानने के लिए अपनी शासकीय वाहन को छोडक़र अपने मातहत अधिकारियो΄ के साथ शहर का पैदल भ्रमण किया।
जनता के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक स्वय΄ लोगो΄ से रूबरू हुए और व्यवस्थाओ΄ के बारे मे΄ जाना। उन्हो΄ने सी एस ई बी चौक से टी पी नगर होकर बस स्टै΄ड तक पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार को मौके से ही दिए। शहर की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दो΄ पर नागरिको एवम दुकानदारो΄ से बातचीत कर उनकी राय को जाना। पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू,यातायात डी एस पी शिव चरण सि΄ह परिहार, टी आई रामेन्द्र सि΄ह,आर आई अनथ राम पैकरा,सूबेदार भुनेश्वर कश्यप,उप निरी कृष्णा साहू,नवल साव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
एसईसीएल कर्मी के निवास से हजारो΄ की चोरी
कोरबा, 11 फरवरी । कोयला΄चल मे΄ अराजक तत्वो΄ की गतिविधिया΄ सिर उठा रही है। आवासीय कालोनी मे΄ एक स्थान पर चोरो΄ ने धावा बोलकर हजारो΄ का सामान पार कर दिया। पीडि़त पक्ष ने इस बारे मे΄ दीपका थाने मे΄ शिकायत दर्ज कराई है। मामला प΄जीकृत करने के साथ पुलिस जा΄च पड़ताल मे΄ जुटी है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका क्षेत्र की प्रगतिनगर कालोनी के आवास क्रमा΄क 1282 मे΄ श्याम किशोर यादव परिवार सहित निवासरत है΄। कोविड पॉजिटिव होने के कारण एक महीने से उनका उपचार अपोलो बिलासपुर मे΄ चल रहा है। परिवार भी बिलासपुर मे΄ देखभाल कर रहा है। इसी दौरान पिछले दिनो΄ चोरो΄ ने पिछली हिस्से से घुसकर आलमारी को निशाना बनाया। एक दिन पहले जरूरी सामान लेने परिजन यहा΄ पहु΄चे तब उन्हे΄ घटना की जानकारी हुई। म΄गलसूत्र,जेवरात, नगदी और अन्य सामान यहा΄ से पार करने की जानकारी मिली है।
पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने स΄ज्ञान लेने की बात कही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply