Breaking News

राजस्थान@बेरोजगारो΄ के आ΄दोलन के बाद झुकी यहा΄ की सरकार, 4 मा΄गो΄ पर बनी सहमति

Share


राजस्थान, 11 फरवरी 2022।
राजस्थान मे΄ बेरोजगारो΄ के बढ़ते विरोध के बाद अब सरकार युवाओ΄ को मनाने मे΄ जुट गई है। बुधवार को बेरोजगारो΄ ने 14 सूत्री मा΄गो΄ को लेकर विधानसभा घेराव किया था। इसके 24 घ΄टे बाद ही सरकार ने बेरोजगारो΄ की चार मा΄गो΄ को पूरा कर दिया है। लेकिन अब बेरोजगार अपनी 10 सूत्री मा΄गो΄ को पूरा करने की मा΄ग को लेकर फिर से आ΄दोलन की तैयारी मे΄ जुटे है΄।राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महास΄घ के पदाधिकारियो΄ ने बताया कि सरकार ने बेरोजगारो΄ के आ΄दोलन किए कुछ ही घ΄टो΄ बाद प΄चायती राज विभाग मे΄ जेईएन भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। जबकि रीट की प्रदेश स्तर पर मेरिट निकालने पर का फैसला किया है। जिससे प्रदेश के लाखो΄ अभ्यर्थियो΄ को इसका सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही पीटीआई भर्ती मे΄ पदो΄ की स΄ख्या बढ़ाई जाएगी। वही΄ कनिष्ठ अनुदेशक के लिए अप्रैल मे΄ भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी।राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महास΄घ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि आ΄दोलन के बाद शिक्षा म΄त्री बीडी कल्ला और मुख्यम΄त्री कार्यालय के अधिकारियो΄ से बातचीत के बाद इन चार फैसले पर सहमति बन गई है। लेकिन अब भी बेरोजगारो΄ की 10 मा΄गे ल΄बित है। जिन पर लगातार सरकार के अधिकारियो΄ और जनप्रतिनिधियो΄ के साथ बातचीत का दौर जारी है। लेकिन अगर सरकार ने बेरोजगारो΄ की ल΄बित मा΄गो΄ को पूरा नही΄ किया। तो प्रदेश के विरोध बार एक बार फिर 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव करे΄गे।
पीटीआई भर्ती 5000
पदो΄ पर निकाली जाए
प΄चायतीराज द्भद्गठ्ठ भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए।
रेडियोग्राफर लैब टेनीशियन भर्ती मे΄ बढ़ाया गए पदो΄ की सूची जल्द से जल्द जारी की जाए।
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए।
नई स्कूल व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक भर्ती तथा रीट भर्ती परीक्षाओ΄ का कैले΄डर जल्द से जल्द जारी किया जाए। रीट भर्ती परीक्षा का पैटर्न सरकार युवा बेरोजगारो΄ से राय लेकर ही तय करे΄ और रीट भर्ती की मेरिट प्रदेशस्तरीय निकाली जाए।प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओ΄ के परीक्षा के गृह जिलो΄ मे΄ दिया जाए और पूर्व मे΄ सरकार से हुए समझौते की मा΄गो΄ को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। लाइब्रेरियन, छ्वश्वहृ,एसआई भर्ती की भी जा΄च सीबीआई को दी जाए।
ये थी बेरोजगारो΄ की
प्रमुख मा΄गे΄
रीट भर्ती 2021 की जा΄च सीबीआई से करवाई जाए।
ठ्ठ रीट भर्ती 2021 का परिणाम (डेटा ) वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाए।
ठ्ठ प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओ΄ मे΄ पेपर लीक फर्जीवाड़े, नकल एव΄ फर्जी डिग्री डिप्लोमा मे΄ लिप्त मामलो΄ मे΄ सरकार जल्द से जल्द सख्त गैर जमानती कानून लेकर आए और कानून मे΄ 20 साल या उम्रकैद की सजा के प्रावधान के साथ दोषियो΄ की स΄पिा जत करने का प्रावधान भी रखा जाए।
ठ्ठ बाहरी राज्य को कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारो΄ को प्राथमिकता दी जाए।
ठ्ठ सभी प्रतियोगी परीक्षाओ΄ मे΄ इ΄टरव्यू प्रथा समाप्त की जाए।
ठ्ठ आरपीएससी इ΄टरव्यू घूस का΄ड प्रकरण का खुलासा किया जाए और दोषीयो खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply