नई दिल्ली, 11 फरवरी 2022। दिल्ली मे΄ हुए हिट ए΄ड रन के मामले मे΄ दिल्ली पुलिस ने एक रिटायर्ड ढ्ढ्रस् और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. मामला साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश का है, जहा΄ कार सवार रिटायर्ड ढ्ढ्रस् और उसके बेटे ने एक युवक को अपनी कार से टक्कर मारकर दूर तक घसीटा था. इसमे΄ शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
रिटायर्ड ढ्ढ्रस् का नाम पी सु΄दरम और बेटे का नाम राजा सु΄दरम है. रिटायर्ड आईएएस का बेटा वकालत की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने दोनो΄ को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रुद्ग रूद्गह्म्द्बस्रद्बड्डठ्ठ ॥शह्लद्गद्य के बाहर से गिरफ्तार किया था. दोनो΄ पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ΄ के तहत स्नढ्ढक्र दर्ज हुई है. इसमे΄ आईपीसी की धारा 307, 308 और 212 लगाई गई है. गैर जमानती धाराओ΄ मे΄ मुकदमा दर्ज किया गया था, हाला΄कि, इनको अब जमानत मिल गई है.
8 फरवरी की है घटना
जानकारी के मुताबिक हिट ए΄ड रन की यह घटना आठ फरवरी की शाम करीब छह बजे की है. ग्रेटर कैलाश बी-92 के पास यह का΄ड हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहु΄ची पुलिस टीम को घायल आन΄द विजय म΄डेलिया मिले, जिन्हे΄ इलाज के लिए मैस अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया था. आन΄द ने पुलिस को बताया था कि एक तेज रफ्तार कार ने उन्हे΄ टक्कर मारी, फिर बोनट पर घसीटते हुए मौके से फरार हो गई. घटना के बाद ही आरोपी की पहचान हो गई थी.
घायल करके फरार हो गए थे बाप-बेट
अपनी तेज स्पीड कार से युवक को घसीटकर पहले दोनो΄ ने घायल किया. फिर वहा΄ से फरार हो गए. घटना के बाद युवक को उपचार के लिए अस्पताल मे΄ भर्ती कराया कराया गया था. घायल युवक की पहचान 37 वर्षीय आन΄द विजय म΄डेलिया के तौर पर हुई थी. घटना के वक्त कार मे΄ पूर्व ढ्ढ्रस् और बेटा दोनो΄ मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, शख्स को बोनेट पर करीब 400 मीटर तक घसीटा गया था.
