अम्बिकापुर,11 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कांग्रेस के प्रदेश सरकार द्वारा हर संभाग में डिजीटल सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अंबिकापुर राजमोहनी देवी भवन में कांग्रेस द्वारा डिजीटल सदस्यता अभियान चलाया गया। ट्रेनिंग प्रोग्राम में पीसीसी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि फरवरी से मार्च तक 10 लाख कांग्रेस डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कांग्रेस अगले चुनाव की पूरी तैयारी में जुट गई है। फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही मंत्री व पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर लोगों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। कांग्रेस पार्टी में लाखों कार्यकर्ता हैं। अपनी बात कहते हैं तो उनकी समस्या को निराकरण करने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की छवि धूमिल किए जाने के सवाल पर मरकाम ने कहा कि सूर्य को कोई रोशनी दिखाए, लेकिन सूर्य, सूर्य ही रहता है, सूर्य धुंधला नहीं हो सकता। मोहन मरकाम ने कहा कि सभी मंत्री, विधायक, सांसद हों, सभी कांग्रेस पार्टी के हैं। अगर हम सरकार में हैं तो सभी के सहयोग से हैं। होर्डिंग्स हटाने की जांच चल रही है। छत्तीसगढ़ में शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब संस्कृति में है। इसे बंद नहीं किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ का 60 प्रतिशत अधिसूचित क्षेत्र है, यहां शराबंदी संभव नहीं है, शेष 40 प्रतिशत में क्या करना है, ये सरकार जाने।

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????