मनेन्द्रगढ़@एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व मंत्री का आचरण अस्वीकार्य व निंदनीय: तिवारी

Share

-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 10 फरवरी 2022 (घटती घटना)। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देश पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव रामायण तिवारी के नेतृत्व में भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत के अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक के नाम मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।राजेश मूणत हाय हाय के नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में एनएसयूआई कार्यकर्ता मनेन्द्रगढ़ थाने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओ ने राजेश मूणत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव रामायण तिवारी ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में जिस गलत ढंग से प्रदर्शन किया उससे आक्रोशित कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए, तब भाजपा के वरिष्ठ नेता 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत ने जिस तरह का आचरण दिखाया, पुलिस के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की वह अस्वीकार्य है व निंदनीय है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव हाफिज मेमन, दुर्गेश कुमार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष यश ताम्रकार, कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष मेहुल यादव, जिला महासचिव सौरभ जायसवाल, बंटी वैश्य, वसीम मंसूरी, अमन नेताम, सुमित जायसवाल, राज जायसवाल, रवि यादव, अतुल दिवेदी, आदित्य सिंह, भावेश जैन, आरिश खान, कासिम अंसारी, समा, वीरू, उदय भास्कर, लखन सिन्हा, आर्यन साहू, अंगद यादव, आदि यादव, प्रिंस शर्मा मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply