मनेन्द्रगढ़@अवैध शराब की तस्करी में शामिल आरोपी भेजे गए जेल की सलाखों के पीछे

Share


इनोवा वाहन से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 10 फरवरी 2022 (घटती घटना)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर लगातार हो रही मध्यप्रदेश की शराब पर कार्यवाही*
पुलिस को चकमा देने के लिये शराब तस्करी में अपचारी बालक को किया गया था शामिल*
जप्त मशरूका

  1. 26 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीसकी शराब
  2. 5 पेटी व्लूचीप अंग्रेजी शराब।
  3. एक पेटी रायल चायलेंजर अंग्रेज शराब।
  4. एक पेटी रायल स्टेग एमएल अंग्रेजी शराब।
    कुल शराब 33 पेटी कुल 296 लीटर,640 एमएल कीमत – 2,25,500/रूपये ।
    टोयोटा इनोवा 2.5 जी ग्रे कलर का वाहन कीमत 10,00000/रूपये,
    नाम आरोपी 1. जहरूद्दीन अंसारी पिता कसमुद्दीन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 05 पठानपुरा लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा (छ0ग0)
  5. विधि से
    संघर्षरत बालक
    पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अवैघ शराब बिक्री के विरूद्व लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था। उसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर सूचना मिली कि वाहन क्रमांक सीजी-04- एचके-1169 टोयोटा इनोवा वाहन 2.5 जी ग्रे कलर में मध्यप्रदेश की ओर से मनेन्द्रगढ बिक्री करने हेतु परिवहन करते आ रहा है, तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी को घेराबंदी करने हेतु हमराह गवाह के थाना मनेन्द्रगढ टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई
    पी0डबल्यू0डी0 तिराहा मनेन्द्रगढ़ के पास मुखबीर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर संदेही वाहन को रोककर चेक किया। उक्त वाहन में एक व्यक्ति एवं एक अपचारी बालक बैठा हुआ था पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम जहरूद्दीन अंसारी पिता कसमुद्दीन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 05 पठानपुरा लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा (छ0ग0) बताया । वाहन की तलाशी लेने पर 234 लीटर अंग्रेजी गोवा व्हीसकी शराब, 2.45 लीटर व्लूचीप अंग्रेजी शराब, 3.09 लीटर रायल चायलेंजर अंग्रेजी शराब, 4.08 लीटर 640 रायल स्टेग एमएल अंग्रेजी शराब,कुल 33 पेटी में 296 लीटर,640 एमएल शराब कीमत 2,25,500/रूपये बरामद किया जिसेेे जप्त कर आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने अपराध क्रमांक 43/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल कुजूर, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम बघेल आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव,शम्भू यादव एवं अजय पोया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply