अम्बिकापुर@जल जीवन मिशन के तहत सामुदायिक सहभागिता बढ़ढ़ाने दी जाएगी प्रशिक्षण

Share

समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आज से

अम्बिकापुर 10 फरवरी 2022। जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत मुख्य संसाधन केंद्र एक्शन फ़ॉर कम्यूनिटी एम्पावरमेंट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रां में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के संदर्भ में समुदाय स्तरीय चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 11 से 14 फरवरी तक किया जाएगा। प्रशिक्षण का शुभारम्भ 11 फरवरी को प्रात: 10 बजे से अम्बिकापुर स्थित होटल श्री लक्ष्मी में होगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों की वाटर सप्लाई में ग्राम पंचायत व संबंधित क्षेत्र के समुदाय की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रशिक्षण के तीसरे दिन क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान ग्राम कार्य योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं रख-रखाव को समझाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के मध्य जल गुणवत्ता निगरानी, सामुदायिक सहभागिता सहित अन्य कार्य योजना की स्पष्ट जानकारी देते हुए सहयोग के लिए आग्रह किया जाएगा। प्रशिक्षण में सीतापुर विकासखंड के विभिन्न पंचायतों से सरपंच सहित 60 प्रतिभागी भाग लेंगे।
ज्ञातव्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा हर घर जल को क्रियाशील रुप से संचालित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। इसे अभियान के रुप में संचालित करने के लिए विशेष प्रयास हो रहा है। हर घर जल के रख-रखाव व संचालन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाना है जिससे समुदाय में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply