नई दिल्ली@शादी समारोह मे΄ बहन को भाई ने मारी गोली, ये वजह हुई उजागर

Share


नई दिल्ली 10 फरवरी 2022 । साउथ दिल्ली के अम्बेडकर नगर मे΄ एक शादी समारोह के दौरान विवाद होने के बाद भाई ने अपनी ही चचेरी बहन को गोली मार दी. घटना 9 फऱवरी की है, जब शादी कार्यक्रम के दौरान गोली लगने से 36 साल की एक महिला घायल हो गई. गोली महिला के पैर मे΄ लगी थी, जिसके बाद उसे तुर΄त अस्पताल पहु΄चाया गया. जानकारी के मुताबिक महिला को गोली उस वक्त लगी, जब वो झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. हाला΄कि विवाद किस वजह से हुआ ये साफ नही΄ हो पाया है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मदनगीर इलाके के पार्क मे΄ चल रहे शादी समारोह मे΄ महिला मेहमान बनकर आई थी. शाम के करीब 4 बजे महिला के चचेरे भाइयो΄ का आपस मे΄ झगड़ा हो गया, जिसे बहन सुलझाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान चचेरे भाई ने गोली चला दी जो महिला के पैर मे΄ जाकर लग गई. आरोपी का नाम लोकश बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है. लोकेश पर ढ्ढक्कष्ट की धारा 307 और आर्म्स एट के तहत मुक़दमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
बीजेपी ऑफिस पर हमला, अज्ञात शख्स ने फे΄का पेट्रोल बम
चेन्नई ,10 फरवरी 2022।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित भाजपा कार्यालय पर बीती देर रात एक पेट्रोल बम फे΄का गया। इस हमले के बाद भाजपा नेता कराटे त्यागराजन ने कहा कि भाजपा ऐसी चीजो΄ ने नही΄ डरने वाली है। त्यागराजन ने कहा, हमारे कार्यालय पर करीब 1.30 बजे एक पेट्रोल बम फे΄का गया। इसी तरह की घटना 15 साल पहले डीएमके की भूमिका से हुई थी। हम इस घटना के लिए तमिलनाडु सरकार (भूमिका) की नि΄दा करते है΄। हमने पुलिस को भी मामले की सूचना दी है। भाजपा कैडर ऐसी चीजो΄ से नही΄ डरते है΄। बदमाश दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे। पेट्रोल बम फे΄कने के तुर΄त बाद वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। राहत की बात यह है कि इस घटना मे΄ किसी को चोट नही΄ आई है। हमले की खबर मिलते ही बड़ी स΄ख्या मे΄ पार्टी कार्यकर्ता ऑफिस के पास इक_ा हो गए। ये लोग पेट्रोल बम फे΄कने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मा΄ग कर रहे है΄।
अमित शाह की रैली की तैयारिया΄ हुई तेज
चमोली ,10 फरवरी 2022।
उाराखण्ड म΄े भाजपा के दिग्गज नेता और गृह म΄त्री अमित शाह शनिवार को चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर मे΄ और रक्षा म΄त्री राजनाथ सि΄ह कर्णप्रयाग मे΄ अपने प्रत्याशियो΄ के समर्थन मे΄ चुनावी सभा को सम्बोधित करे΄गे। भाजपा नेताओ΄ और कार्यकर्ताओ΄ ने इसके पूरी तैयारी कर दी है। भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुवीर सि΄ह बिष्ट और बदरीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता गृह म΄त्री अमित शाह और रक्षा म΄त्री राजनाथ सि΄ह का पार्टी के कार्यकर्ताओ΄ को दिशा निर्देश , मार्ग निर्देशन चुनावी सभा मे΄ मिलेगा ही।
इस देव भूमि उाराख΄ड को विकास, प्रगति के लिये जनता से भाजपा को वोट की अपील हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता करे΄गे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply