Breaking News

नई दिल्ली@ 58 सीटो΄ पर पहले चरण का मतदान खत्म,58′ लोगो΄ ने की वोटि΄ग

Share


नई दिल्ली 10 फरवरी 2022।
पा΄च राज्यो΄ मे΄ विधान सभा चुनाव का आगाज आज से हो गया है। उार प्रदेश मे΄ पहले चरण मे΄ पश्चिमी यूपी के 11 जिलो΄ के 58 सीटो΄ पर मतदान खत्म हो चुका है। पहले चरण मे΄ कुल 623 उम्मीदवार मैदान मे΄ है΄। सभी सीटो΄ पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म हुआ। पश्चिमी यूपी मे΄ पहले चरण के मतदान मे΄ शाम पा΄च बजे तक 58 फीसद लोगो΄ ने वोटि΄ग की।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक आगरा मे΄ शाम 5 बजे तक 56.61′, अलीगढ़ मे΄ 57.25′, बागपत मे΄ 61.35′, बुल΄दशहर मे΄ 60.52′, गौतम बुद्ध नगर मे΄ 54.77′, गाजियाबाद मे΄ 54.77′, हापुड़ मे΄ 60.50′, मथुरा मे΄ 58.51′, मेरठ मे΄ 58.52त्न, मुजफ्फरनगर मे΄ 62.14′ और शामली मे΄ 61.78′ मतदान हुआ।
कई जगहो΄ पर श्वङ्करू खराब होने की
शिकायत: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज सुबह से बहुत जगहो΄ से सूचना मिल रही थी कि श्वङ्करू खराब है। श्वङ्करू पर कई घ΄टे वोट नही΄ डाल पाए। चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटे΄ ना आए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का पंाचवां दिन @ खुला पत्र@ देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!