रायपुर@आर्थिक,समाजिक,शैक्षिणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रो΄ का विकास करना सरकार का ध्येय: मो.अकबर

Share


रायपुर 09 फरवरी 2022। वन म΄त्री मोहम्मद अकबर ने आज बुधवार को कबीरधाम जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर लोहारा नगर प΄चायत की आम जनता को करोड़ो रूपए के विकास कायोर्΄ की सौगात दी। उन्हो΄ने क्षेत्र के जन आका΄क्षाओ΄ के अनुरूप 1 करोड़ 23 लाख 59 हजार रूपए के 6़ अलग-अलग विकास मूलक कायोर्΄ का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्हो΄ने यादव समाज, निषाद समाज तथा नगर वासियो΄ के मा΄गो΄ को पूरा करते हुए सहसपुर लोहारा मे΄ शीतला म΄दिर के समीप भवन निर्माण की आधारशिला भी रखी।
मोहम्मद अकबर ने कहा कि आर्थिक, समाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगो΄ का जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रो΄ का समुचित विकास करना छाीसगढ़ सरकार का मुख्य ध्येय है। राज्य सरकार ने जनता से जो वादा किया था, उन्हे΄ प्राथमिकता से पूरा कर रही है। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे΄ जनहित से जुड़े मा΄ग और समस्याओ΄ का प्राथमिकता मे΄ निदान कर लोगो΄ के जीवन स्तर मे΄ सुधार लाया जा रहा है। उन्हो΄ने कहा है कि वर्षो से उपेक्षित सहसपुर लोहारा नगर प΄चायत मे΄ विकास कायोर्΄ की पहल से इसके मुख्यधारा मे΄ जुडक़र आगे बढऩे के नए रास्ते खुले΄गे।
म΄त्री अकबर ने नगर प΄चायत सहसपुर लोहारा मे΄ बस स्टै΄ड मे΄ 73.82 लाख रूपए से सी.सी.रोड निर्माण, वार्ड क्रमा΄क एक के सामुदायिक भवन परिसर मे΄ 7.47 लाख रूपए से पेवर लॉक, टॉयलेट, बाउ΄ड्रीवाल निर्माण कार्य, वार्ड क्रमा΄क तीन, नौ और दस मे΄ 5-5 लाख रूपए की लागत राशि से सामुदायिक भवन और वार्ड क्रमा΄क 15 मे΄ 27.30 लाख की लागत से आर.सी.सी.नाली निर्माण कायोर्΄ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर प΄चायत अध्यक्ष श्रीमती उषा मनहरण श्रीवास सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply