रायपुर@ फोम फैट्री मे΄ लगी भीषण आग, पुलिस-दमकल की टीम मौके पर मौजूद

Share


रायपुर 09 फरवरी 2022।
राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना मोड़ स्थित ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास फोम फैट्री मे΄ भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दो दमकल कर्मी जुटे है΄। फोम फैट्री मे΄ छह महीने पहले एक बार और आग लग चुकी थी। आग कैसे लगी यह अभी ज्ञात नही΄ हो सका है। आग लगने के बाद फैट्री मे΄ काम करने वाले कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर निकल गए। जिससे जनहानि नही΄ हो सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक फोम फैट्री मे΄ 6 माह पहले भी आग लग चुकी है, आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। आग से कोई जनहानि नही΄ हुई है, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहरा ने बताया कि फोम फैट्री मे΄ आग लगी है. दमकल की 2 गाडिय़ा΄ मौके पर आग बुझाने मे΄ जुटी है। किसी भी प्रकार की जनहानि नही΄ हुई है प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है हाला΄कि स्पष्ट कारण अब तक सामने नही΄ आया है. फैट्री के मालिक को सूचना भेजी गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply