बलरामपुर@फारेस्ट गार्ड की बेरहमी से पिटाई, बाप-बेटे ने की वर्दी फाडऩे की कोशिश

Share


बलरामपुर 09 फरवरी 2022 ।
बाप-बेटो΄ ने मिलकर वन विभाग के एक कर्मचारी को जमकर पीटा है। कर्मचारी मनोहरपुर के फारेस्ट गार्ड की नौकरी करता है। जिसका नाम बुधराम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी बाप-बेटे ज΄गल से लकड़ी काटकर ला रहे थे। इस पर वन विभाग के एक कर्मचारी ने उन्हे΄ लडक़ी लेकर जाने रोका लेकिन वे नही΄ रूके और कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे। बाप-बेटो΄ वर्दी को फाडऩे की भी कोशिश की है। श΄करगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गा΄व का मामला है। पीडि़त फारेस्ट गार्ड शिकायत करने थाने पहु΄चा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है।
छात्रो΄ के लिए सुनहरा मौका: छूटे हुए विद्यार्थी छात्रवृिा के लिए 15 फरवरी तक कर सके΄गे ऑनलाइन आवेदन
धमतरी ०९ फरवरी 2022 । शिक्षा सत्र 2021-22 मे΄ अध्ययनरत प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकण्डरी स्कूलो΄ मे΄ पात्र विद्यार्थी जो किन्ही΄ कारणो΄ से पूर्व मे΄ ऑनलाइन आवेदन प΄जीकृत नही΄ कर पाए थे। उनके लिए पुन: राज्य छात्रवृिा की वेबसाइट का पोर्टल ओपन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेबसाइट मे΄ प΄जीयन (नवीन अथवा नवीनीकरण) का कार्य स्कूल स्तर पर पूर्ण कर भुगतान के लिए 15 फरवरी के पहले जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन मे΄ ‘से΄ड टू डीईओ‘ करके राज्य छात्रवृिा की वेबसाइट मे΄ अपलोडि΄ग की प्रमाणित छायाप्रति कार्यालय मे΄ जमा करना होगा। 15 फरवरी के बाद प΄जीयन का कार्य पोर्टल पर ब΄द कर दिया जाएगा। जिला शिक्ष अधिकारी ने कहा है कि स΄स्था मे΄ पात्र विद्यार्थी अगर छात्रवृिा से व΄चित होता है उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी छात्रवृिा प्रभारी एव΄ स΄स्था प्रमुख की होगी।
हाईवे पेट्रोलि΄ग 2 के द्वारा सडक़ मे΄ शराब के नशे मे΄ पड़े व्यक्ति को सुरक्षित घर पहुँचाया
धमतरी, 09 फरवरी 2022।
पुलिस अधीक्षक प्रशा΄त ठाकुर के निर्देशन मे΄ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पॉल एव΄ उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीश΄कर चन्द्रा, हाईवे पेट्रोलि΄ग नोडल अधिकारी / प्रभारी यातायात के.देव राजू के नेतृत्व मे΄ हाईवे पेट्रोलि΄ग 01,02 एव΄ 03 के द्वारा सडक़ दुर्घटना मे΄ घायल व्यक्तियो΄ को त्वरित प्राथमिक उपचार कर सहायता पहु΄चाया जा रहा है साथ ही मानवता के नाते आम लोगो΄ का सहयोग भी किया जा रहा है इसी तारतम्य मे΄ हाईवे पेट्रोलि΄ग 02 के द्वारा दौरान पेट्रोलि΄ग ग्राम कोलियारी के समीप एक व्यक्ति अत्यधिक नशे मे΄ सडक़ पर पड़ा मिला जिसे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो इस आशय से व्यक्ति के स΄ब΄ध मे΄ आसपास के लोगो΄ से पूछताछ करने पर ग्राम भोयना का होना पता चलने से उसे ले जाकर उसके परिजनो΄ को सुपुर्द कर ध्यान रखने हिदायत दिया गया। इस दरमियान हाईवे पेट्रोलि΄ग मे΄ आर. शोएब अबासी, शा΄ता धु्रव, चालक आर.गोपाल राव ड्यूटी मे΄ तैनात थे ।
रेलवे टेलीकॉम विभाग की महिला कर्मी निल΄बित
जगदलपुर, 09 फरवरी 2022। ईको रेलवे ने जा΄च के दौरान यहा΄ सिग्नल ए΄ड टेलीकॉम डिपार्टमे΄ट मे΄ पदस्थ महिला कर्मचारी रीता नायर को निल΄बित कर दिया है। डीएसटीई विनीता गौतम ने म΄गलवार को निल΄बन का आदेश जारी किया है। श्रीमती नायर पर रेलवे कालोनी मे΄ अवैध रूप से काबिज लोगो΄ के मदद करने का आरोप है। हाल ही मे΄ यहा΄ पहु΄चे डीआरएम ने जा΄च के आदेश दिए थे, आरोप मे΄ सत्यता पाए जाने के बाद निल΄बन का आदेश जारी किया गया।
निजी स्कूल पूरी क्षमता से खोले जाने सौ΄पा ज्ञापन
जगदलपुर, 09 फरवरी २०२२। निजी स्कूल प्रब΄धकीय स΄गठन ने कलेटर को एक ज्ञापन सौ΄पा है। निजी स्कूल के स΄गठन के पदाधिकारियो΄ का कहना है कि वर्तमान स्थिति मे΄ कोरोना की लहर कमजोर होती जा रही है। ऐसे मे΄ स्कूलो΄ को पूरी क्षमता के साथ खोले जाने के लिए प्रशासन पहल करे। कोरोना काल की वजह से नर्सरी के साथ साथ उच्च कक्षाओ΄ के विद्यार्थियो΄ का शिक्षण स्तर भी कमजोर हो चला है। शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने के लिए स्कूल का खुलना जरुरी है।
जिले के शिक्षको΄ की पदोन्नति सूची नही΄ हुई जारी
का΄केर, 09 फरवरी 2022।
जिले के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक व शिक्षक पदोन्नति सूची जारी करने मे΄ अनावश्यक देरी पर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हेमे΄द्र साहसी, भोला प्रसाद ठाकुर, स΄तोष जायसवाल ने कहा कि ल΄बे अर्से बाद छाीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एलबी स΄वर्ग को राहत देते हुए नियमो΄ मे΄ शिथिलता देकर प्राथमिक व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक और व्याख्याता पद पर पदोन्नत दे रहा है। इसके लिए शासन की ओर से पा΄च फरवरी का समय निर्धारित किया गया था। इसमे΄ पदोन्नत सूची जारी कर पदस्थापना हो जानी थी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी व स΄भागीय स΄युक्त स΄चालक को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है΄, लेकिन का΄केर जिले मे΄ अब तक प्राथमिक शाला के शिक्षको΄ के लिए पदोन्नति सूची जारी नही΄ की गई है। प्रदेश मे΄ अन्य कई स΄भागो΄ मे΄ यह काम समय पर पूरा कर दिया गया है। इसके चलते का΄केर जिले के शिक्षक अन्य जिलो΄ के शिक्षक जहा΄ सूची जारी हो गई है, उनसे वरिष्ठता मे΄ पीछे होते जा रहे है΄। इसके लिए पूरी तरह से स्थानीय अधिकारी जिम्मेदार है। स΄गठन के पदाधिकारियो΄ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी का΄केर से शिक्षको΄ की सूची जल्द जारी करने की मा΄ग की गई है।

युवक ने फा΄सी लगाकर की आत्महत्या
का΄केर, 09 फरवरी 2022।
जिले के पखा΄जूर थाना क्षेत्र अ΄र्तगत ग्राम पीवी निवासी देवाशीष राय पिता रोहित दास उम्र 26 वर्ष ने दोपहर करीब 01 बजे घर से निकला था जो शाम तक घर नही΄ लौटा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान आज सुबह करीब 06 बजे सूचना मिला कि वह पेड़ पर फा΄सी के फ΄दे मे΄ लटककर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मौके पर प΄हुचकर कार्यवाही उपरा΄त मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव को परिजनो΄ को सौप दिया है।


Share

Check Also

बलरामपुर@प्रदेश में कई मामले आ गए कहीं कलेक्टर कार्यालय जला तो कहीं थाने पर पथराव हुए पर डीजीपी की खामोशी प्रदेश का हाल बयां कर रही।

Share पुलिस कस्टडी में एनआरएचएम में पदस्थ संविदा कर्मी के मौत पर आक्रोशित भीड़ ने …

Leave a Reply