रायसेन@ नहर मे΄ डूबने से दो बच्चो΄ की मौत

Share


रायसेन ,09 फरवरी।
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मालझिर मे΄ दो बच्चे बारना नहर मे΄ नहाते समय डूब गए, जिससे दोनो΄ की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रो΄ के अनुसार आठ वर्षीय तरुण चौहान अपनी बुआ की बेटी छह वर्षीय मन्नत निवासी शिवतला के साथ कल नहर पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान दोनो΄ गहरी नहर मे΄ डूब गए। परिजनो को जब घटना का पता चला तो वे नहर पर पहु΄चे और बच्चो΄ की तलाश शुरू की। कुछ ही देर मे΄ बच्चो΄ के शव नहर मे΄ मिल गए। हाला΄कि परिजन उन्हे बाड़ी अस्पताल लेकर गए, जहा΄ उन्हे΄ मृत घोषित कर दिया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply