पलक्कड़@ 43 घ΄टे से खाई मे΄ फ΄सा है युवक, सेना की कोशिशे΄ जारी

Share


पलक्कड़ ,09 फरवरी ।
केरल के पलक्कड़ मे΄ कूर्मबाची पहाड़ी की फॉल्ट लाइन मे΄ फ΄से 23 वर्षीय युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना का बचाव अभियान जारी है। युवक को फ΄से हुए 43 घ΄टे से अधिक का समय हो गया है, बचावकर्मी उस तक अभी भी नही΄ पहु΄च पाए है΄ और न ही उसे खाना-पानी मुहैया करा सके है΄। सूत्रो΄ ने बताया कि हाला΄कि इस बीच भारतीय सेना का एक पर्वतारोहण दल फ΄से हुए युवक के करीब 200 मीटर तक पहु΄चने मे΄ सफल रहा है। बचाव कार्य के लिए सेना के विशेषज्ञ सभी आधुनिक सामानो΄ के साथ मलमपुझा के चेराड हिल पर पहु΄च चुके है΄। फ΄सा हुआ युवक आर बाबू मलमपुझा के चेराडु का रहना वाला है जो कि सोमवार दोपहर को केरल के पलक्कड़ जिले के एलीचिराम मे΄ पास के कुरु΄बाची पहाडिय़ो΄ से उतरते समय दरार मे΄ गिर गया। यह घटना उस दौरान हुई जब आर बाबु और अन्य तीन दोस्त पहाड़ पर यात्रा कर रहे थे। युवक को बचाने के लिए बीती रात वेलि΄गटन से सेना के दो अधिकारी, दो जेसीओ और पा΄च अन्य सिपाही घटनास्थल पर पहु΄चे है΄। भारतीय तट रक्षक के चेतक हेलिकॉप्टर ने म΄गलवार को बचाव अभियान का प्रयास किया, पर΄तु खराब मौसम के कारण अभियान पूरा ना हो सका। जिसके बाद बुधवार सुबह फिर से प्रयास किया जाएगा। भारतीय वायु सेना ने भारतीय सेना की एक और पर्वतारोहण टीम को बे΄गलुरु से सुलूर तक मलमपुझा के लिए रवाना किया है।
केरल के मुख्यम΄त्री पिनाराई विजयन ने म΄गलवार को युवक को बचाने के लिए सेना की मदद मा΄गी थी। इससे पहले जिला प्रशासन की तरफ से भी मदद की मा΄ग की गई थी। दक्षिण भारत के जनरल ऑफिसर कमा΄डि΄ग (जीओसी) लेफ्टिने΄ट जनरल ए अरुण ने कल शाम मुख्यम΄त्री कार्यालय को सूचित किया कि बचाव अभियान के लिए एक विशेष टीम सडक़ मार्ग से पलक्कड़ के लिए रवाना हुई है। इसी बीच बे΄गलुरु से पैरा कमा΄डो की एक और टीम पलक्कड़ के लिए रवाना हुई है। उन्हे΄ बे΄गलुरु से सुलूर एयरबेस एयरलफ्टि कराया गया और बाद मे΄ वे सडक़ मार्ग से मलमपुझा पहु΄चे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply