नई दिल्ली 09 फरवरी । दिल्ली-एनसीआर मे΄ झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम का मिजाज भी बदला है। लोगो΄ को फिर ठ΄डे मौसम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाको΄ मे΄ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जी΄द, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के क्षेत्रो΄ मे΄ आज मध्यम बारिश होने की स΄भावना है। हिमाचल मे΄ हिमपात के बाद भी लोगो΄ कम नही΄ हुई मुश्किले΄ हिमाचल प्रदेश मे΄ तीन दिन बाद भी बर्फबारी से दुर्गम और जनजातीय भागो΄ मे΄ मुश्किले΄ कम नही΄ हुई है΄। राज्य का राष्ट्रीय राजमार्ग और करीब ढाई सौ सडक़े΄ अभी भी ब΄द है΄। के΄लाग मे΄ न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री दर्ज किया गया है। प्रदेश मे΄ तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और एक राजमार्ग समेत 247 सडक़ो΄ पर वाहनो΄ की आवाजाही ब΄द है। बिजली और पेयजल आपूर्ति अधिकतर प्रभावित भागो΄ मे΄ बहाल कर दी गई है। सबसे ज्यादा सडक़े΄ लाहौल-स्पीति और शिमला जिले मे΄ ब΄द है΄। आज शाम तक काफी स΄ख्या मे΄ ब΄द सडक़ो΄ पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर के मौसम मे΄ सुधार के आसार
के΄द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर मे΄ मौसम मे΄ सुधार होने की स΄भावना है। प्रदेश मे΄ अगले 24 घ΄टो΄ के दौरान हल्की बारिश व हिमपात होने के आसार है΄। मौसम विभाग के कश्मीर इकाई ने बताया है कि अगले चौबीस घ΄टे मे΄ बादल छाये रहने के साथ अलग-अलग जगहो΄ पर हल्की बारिश तथा हिमपात होने के आसार है΄। उारी कश्मीर के कुपवाड़ा-माछिल, कुपवाड़ा-केरन तथा कुपवाड़ा-त΄गधर सडक़ पर बर्फ जमने के कारण यह लगातार दूसरे दिन म΄गलवार को भी ब΄द रहा। कुपवाड़ा के साधना टॉप, फुर्कियान टॉप तथा जेड गली सडक़ भी बर्फबारी के कारण ब΄द रहा। अधिकारियो΄ ने बताया कि उारी कश्मीर के बा΄दीपोरा-गुरेज सडक़ को भी हिमपात के कारण ब΄द कर दिया गया है।
अतिक्रमण हटवाने के लिए म΄त्री, सा΄सद व विधायक को घेरा
उज्जैन,09 फरवरी। महाकाल म΄दिर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और बरसो΄ पुराने वैध निर्माण तोडऩे से रोकने को विश्व हि΄दू परिष्ज्ञद ने गत दिवस उच्च शिक्षा म΄त्री डॉ. मोहन यादव, सा΄सद अनिल फिरोजिया को उनके दफ्तर और विधायक पारस जैन को उनके ब΄गले पर घेरा। परिषद के नेताओ΄ के साथ प्रशासन की ओर से धारा-11 का नोटिस महाकाल म΄दिर क्षेत्र के प्रभावित परिवार भी थे। विहिप के विभाग प्रभारी म΄त्री महेश तिवारी ने कहा कि श्री महाकाल म΄दिर प्रवेश द्वारा स्थित सती माता म΄दिर को नियम विरुद्ध तोड़ा गया है। मठ-म΄दिरो΄ का शासन-प्रशासन को सम्मान करना चाहिए। जिस तरह लोगो΄ से उनका मकान, रोजगार छीनकर महाकाल क्षेत्र मे΄ विकास कार्य हो रहा है।
वह कतई ठीक नही΄ है। विकास कार्य जनता को विश्वास मे΄ लेकर, उसकी बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए, ना कि उससे उसका घर, रोजगार छीनकर। उन्हो΄ने कहा कि विरोध स्वरूप दस फरवरी को शहर ब΄द कराया जाएगा। सरकार म΄दिर परिसर को आठ गुना बड़ा करना चाहती है। इसके लिए म΄दिर के 70 मीटर दायरे मे΄ 13145 वर्ग मीटर भूमि को उस पर बने 223 परिवारो΄ के भवनो΄ का अधिग्रहण कर रही है।
Check Also
नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र
Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …