लखनऊ@यूपी चुनाव के लिए प्रिय΄का ने जारी किया उन्नति विधान, दस दिनो΄ मे΄ किसानो΄ का कर्ज माफ-बिजली बिल हाफ

Share


लखनऊ 09 फरवरी 2022। उार प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को का΄ग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी की महासचिव व उार प्रदेश प्रभारी प्रिय΄का गा΄धी वाड्रा ने का΄ग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर ‘उन्नति विधान’ नामक यह घोषणा पत्र जारी किया। का΄ग्रेस ने इस घोषणा पत्र मे΄ किसानो΄ और बेरोजगारो΄ के लिए कई ऐलान किए है΄। इससे पहले पार्टी युवाओ΄ के लिए ‘भर्ती विधान घोषणा पत्र’ और महिलाओ΄ के लिए ‘शक्ति विधान घोषणा पत्र’ जारी कर चुकी है। इससे पहले म΄गलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) अपना घोषणा पत्र जारी कर चुके है΄।
उन्नति विधान जन घोषणा पत्र जारी करते हुए का΄ग्रेस नेता प्रिय΄का गा΄धी वाड्रा ने कहा कि हमने आम लोगो΄ के सुझावो΄ को इसमे΄ शामिल किया है। अन्य पार्टियो΄ की तरह दूसरे दलो΄ की घोषणाओ΄ को नही΄ शामिल किया गया है। आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और मह΄गाई की है। इसे लेकर कई घोषणाए΄ की गई है΄। उन्हो΄ने कहा कि यदि यूपी मे΄ का΄ग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनो΄ के भीतर किसानो΄ का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
प्रिय΄का गा΄धी वाड्रा ने ऐलान कहा कि किसानो΄ से 25 सौ रुपये मे΄ गेहू΄ व धान और चार सौ रुपये मे΄ गन्ना खरीदा जाएगा। उन्हो΄ने कहा कि सभी का बिजली बिल हाफ किया जाएगा। कोरोना काल मे΄ जिनका भी बिजली बिल बकाया है उसे साफ किया जाएगा। जिन्हे΄ कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी उन परिवारो΄ को 25 हजार रुपये सहायता भी दी जाएगी। उन्हो΄ने कहा कि 20 लाख सरकारी नौकरिया΄ दी जाए΄गी। इन नौकरियो΄ महिलाओ΄ को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यदि कोई बीमारी होती है तो सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराया जाएगा।
प्रिय΄का गा΄धी वाड्रा ने आवारा पशुओ΄ की समस्याओ΄ को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि पीडि़तो΄ को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। किसानो΄ के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी। इसमे΄ किसानो΄ से दो रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा। ऐसा छाीसगढ़ राज्य मे΄ हो रहा है। छोटे व्यापारियो΄ को बढ़ावा देने के लिए लस्टर विकसित करे΄गे। उन्हो΄ने कहा कि आउटसोसिर्΄ग ब΄द होगी। सभी स΄विदा कर्मियो΄ का चरणबद्ध तरीके से नियमितिकरण किया जाएगा। शिक्षामित्रो΄ को नियमित किया जाएगा।
इस मौके पर का΄ग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम अब तक दो घोषणा पत्र जारी कर चुके है΄, जिसमे΄ से पहला महिलाओ΄ के लिए और दूसरा युवाओ΄ के लिए था। अब हम तीसरा और अ΄तिम घोषणा पत्र जारी कर रहे है΄। इसके लिए हमने करीब एक लाख लोगो΄ से बात की जिनकी आका΄क्षाओ΄ को इसमे΄ शामिल किया गया है। हमने समाज के हर वर्ग से बात की और यह जन घोषणा पत्र तैयार किया है। इस मौके पर का΄ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सुप्रिया श्रीनेत, आराधना मिश्रा मोना व का΄ग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply