अम्बिकापुर@सर्पदंश से पीडि़त पंडो युवक एक सप्ताह से कराता रहा झाड़-फूंक,हो गई मौत

Share

अम्बिकापुर 09 फरवरी 2022(घटती-घटना)।अज्ञानता व अंधविश्वास में पडऩे से सर्पदंश से पीडि़त पंडो जनजाति के एक युवक की मौत हो गई। उसे एक सप्ताह पूर्व सांप ने डंस लिया था। वह अस्पताल में इलाज कराने के बजाए जगह-जगह अपना झाडफ़ूंक व जड़ी बूटी करा रहा था। अंतत: समय पर इलाज न मिलने के कारण बुधवार की अहले सुबह युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम ग्राम पंचायत सूलसूली आमा टिकरा निवासी इंद्रदेव पंडो पिता बुधन पण्डो उम्र लगभग 35 वर्ष को एक सप्ताह पूर्व वह संर्पदंश का शिकार हो गया था। इसके बाद अज्ञानता के कारण अस्पताल में इलाज न करा कर झाड़ फूंक और जड़ी बूटी कराने के लिए आरागाही, वाड्रफनगर, अम्बिकापुर में कराता रहा। समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply