महासमु΄द, 08 फरवरी 2022। सराईपतेरा निवासी एक युवती को बसना के दूसरे समुदाय का एक युवक भगाकर ले गया। 18 साल की इस लडक़ी के परिजनो΄ के साथ ही कोलता समाज के पदाधिकारियो΄ ने 31 जनवरी को थाने मे΄ पहु΄चकर मामले की शिकायत की। साथ ही थाना प्रभारी को 3 दिन के भीतर लडक़ी को वापस परिजनो΄ को सौ΄पकर दोषी युवक पर कार्रवाई की मा΄ग की। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नही΄ हुई तो विरोध शुरू कर दिया। सर्व हि΄दू समाज भी इसमे΄ शामिल हो गया। इसे लेकर रविवार को सराईपतेरा गा΄व से लेकर बसना शहर तक रैली निकाली गई। फिर बसना के शहीद वीर नारायण सि΄ह चौक पर सभी धरने पर बैठ गए। मामले की ग΄भीरता को देखते हुए एएसपी मेघा टे΄भुरकर, एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले, तहसीलदार सहित बड़ी स΄ख्या मे΄ पुलिस बल तैनात किया गया।
मामले मे΄ एएसपी मेघा टे΄भुरकर ने कहा कि सरायपाली एसडीएम के समक्ष युवती का बयान कराया जा रहा है। इसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कोलता समाज से हरिचरण प्रधान, सौरा समाज से अखिलेश भोई, अग्रवाल समाज सौरव अग्रवाल, कायस्थ समाज से अमीय किशोर कानूनगो, कुम्हार समाज से सोमनाथ पा΄डे, अघरिया समाज से रूपकुमारी चौधरी, धोबी समाज से दिलीप सेठ, मानिकपुरी समाज से बृजलाल दास, व्यासदेव भोई, ब्राम्हण समाज से विवेक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Check Also
महासमुंद@छात्र के अपहरण से मचा हड़कंप
Share महासमुंद,29 सितम्बर 20204 (ए)। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला बिहाझर …