रायपुर , 07 फरवरी 2022(ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए अब विधायक ऑफलाईन के साथ ऑनलाईन भी प्रश्र लगाने लगे है। हालांकि ऑनलाईन प्रश्र लगाने में विधायकगण रूची कम ले रहे है। 4 फरवरी तक विधायकों द्वारा कुल 63 प्रश्र लगाए गए है, जिनमें 61 ऑफलाईन एवं 02 ऑनलाईन लगाए गए है।
बजट सत्र-2022 के लिए अधिसूचना 2 फरवरी को जारी कर दी गई थी। अधिसूचना जारी होने के बाद विपक्ष एवं सत्ता दोनों पक्षों के विधायकों द्वारा प्रश्र लगाना शुरू कर दिए है। बजट सत्र के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन ली जा रही है। इसके लिए नवीन वेब एप्लीकेशन तैयार कराया गया है ताकि वेब एप्लीकेशन के माध्यम से सदस्यों द्वारा सुगमतापूर्वक ऑनलाइन प्रश्नों की सूचनाएं दे सके, इसके लिए 28 जनवरी को विधायकों के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था। ऑनलाईन प्रश्र लगाने की सुविधा शुरू जरूर हो गई है, लेकिन विधायकगण ऑनलाईन प्रश्र लगाने में ज्यादा रूची नहीं ले रहे है। 4 फरवरी तक की स्थिति में बजट सत्र के लिए कुल 63 प्रश्र विधायकों द्वारा लगाए गए है, जिनमें 61 ऑफलाईन एवं सिर्फ 02 ऑनलाईन प्रश्र भेजे गये है। ऑफलाईन में 31 तारांकित एवं 30 अतारांकित प्रश्र है। प्रश्र लगाने का सिलसिला बजट सत्र शुरू होने से पूर्व तक जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि इस बार बजट सत्र 07 मार्च से प्रारंभ हो रहा है जो 25 मार्च तक चलेगा। इस बार बजट सत्र के दौरान 13 बैठकें होंगी। बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे। साथ ही कई शासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे।
Check Also
रायपुर,@ फर्जी लेटर से अधिकारी बनने के मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार
Share रायपुर,28 नवम्बर 2024 (ए)। कवर्धा के चर्चित विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दयाल सिंह …