अंबिकापुर@सभी सदस्यों के साथ मिलकर करेेंगे काम, स्वच्छता से जुड़े कार्यों पर रहेगा पूरा फोकस

Share

अंबिकापुर 07 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद निर्वाचित आदित्येश्वर शरण सिंह देव कहा कि पंचायत में पेंडिंग पड़े कार्यों पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के तौर पर गांव में नहानी घर बनाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। शिक्षा का स्तर सुधारने पर भी जोर दिया जाएगा। स्वच्छता पर पूरा फोकस रहेगा। इसके लिए राज्य व केन्द्र सरकार का भी फोकस है। छत्तीसगढ़ तीन वर्ष से भारत का सबसे स्वच्छ प्रदेश के रूप में आया है। इसके लिए सरगुजा की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेेंगे। उनके मार्गदर्शन से ही अपने पद का निर्वहन करेंगे। फंड की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि फंड की कमी जरूर है पर बिना राज्य के को-ऑर्डिनेशन के काम करना मुश्किल होगा। प्रयास रहेगा कि अच्छी योजनाएं बनाएं और जितने भी विभाग हैं, सबका सहयोग लेंगे। कोशिश रहेगी कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर जनता की मांग को पूरा कर सकें।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply