जशपुरनगर@राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री प्राण शंकर मिश्र का किया गया अंतिम संस्कार

Share

जशपुरनगर 6 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री प्राण शंकर मिश्र का आज जशपुर नगरीय क्षेत्र बाकी नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। जशपुर वासियों ने उनको नम आंखों से विदाई दी। सभी ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व अपने श्री चरणों मे स्थान देने की एवं उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अंतिम विदाई के दौरान मुक्तिधाम में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर सहित अन्य जिला अधिकारियों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि की। स्व.श्री प्राण शंकर मिश्र का अंतिम यात्रा शहर में निकाली गई और जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक शहर वासियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर सूरज चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, उनके परिजन उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री प्राण शंकर मिश्र का विगत दिवस 4 फरवरी को अपने निवास स्थान पर निधन हो गया ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply