सूरजपुर@यूवा कांग्रेस सूरजपुर ने जलाया राजेश मूणत का पुतला

Share


दर्ज कराया एफआईआर तो वही दूसरी ओर एनएसयूआई ने पोता कालिख,मूणत ने जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिस जवानों को दी गाली

सूरजपुर 6 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किया गया था जिसके विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर के निर्देशानुसार व जिला महासचिव अविनाश यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष शरद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में अग्रसेन चौक में पुतला दहन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा करते हुए अग्रसेन चौक में पुतला दहन किया गया जफर हैदर ने बताया कि सूरजपुर युवा कांग्रेस ने गालिवादी पूर्व मंत्री राजेश मूणत और भाजपा की गालिवादी मानसिकता का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया राजेश मूणत ने जनता की सुरक्षा में 24 घण्टे तैनात रहने वाले पुलिस जवानों को उनकी माँ बहनो को गन्दी गन्दी गालिया दी ये गालिवादी राजेश मूणत और भाजपा के दिये संस्कार ही है जिसका परिचय वो दे रहे है खैर 15 साल सिर्फ जनता पर हुकूमत करने के बाद 15 सालो में भाजपा 15 सीट पर सिमट गई यही हरकत रही तो अगले बार 15 सीटो से भी नीचे भाजपा आ जाएगी विपक्ष में है तो मर्यादाओ के साथ लोकतंत्र के अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए अश्लीलता भरे शब्दों में अपनी बौखलाहट दिखाकर केवल अपनी गंदी मानसिकता का परिचय भाजपा के नेताओ द्वारा दिया जा रहा है इस दौरान पार्षद गैबिनाथ साहू,एनएसयूआई के आकाश साहू,यूंका जिला महासचिव नैतिक अग्रवाल,अनुराग डालमिया,सूरज अवस्थी,आईटी सेल जिलाध्यक्ष ललिता बिनकर,यूवा नेता दीपक कर,जितेंद्र साहू,मनोज साहू,विकेश यादव,संतोष रवि,विजय ठाकुर,रिंकू सिंह राजपूत,,रेहान हाशमी,असरफ अली,अफरोज अंसारी,नदीम अहमद,मुस्तफा खान,माशूक मंसूरी,नीरज मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..
दूसरी ओर एनएसयूआई ने राजेश मूणत के मुंह
पे पोता कालिख

भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के द्वारा भरी सभा में अमर्यादित बयान बाजी किया गया था जिसके विरोध में आज एनएसयूआई के आकाश साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राजेश मूणत के मुंह पर कालिख पोता गया कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से अग्रसेन चौक तक पदयात्रा एवं नारेबाजी करते हुए अग्रसेन चौक में कालिख पोता गया आकाश साहू ने बताया कि 15 वर्षों के कार्यकाल के बाद भाजपा विपक्ष में आई है सत्ता का सुख भोगने के बाद अब जब विपक्ष आया है तो भाजपा के नेता बौखला गए है जिससे अब वे अमर्यादित बयान बाजी कर रहे है राजेश मूणत पूर्व मंत्री थे उनके द्वारा इस प्रकार का बयान अशोभनीय हैं जिसके विरोध में आज एनएसयूआई द्वारा बड़े ही आक्रोश के साथ राजेश मूणत और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान विजय ठाकुर,आशीष साहू,असरफ अली,दिगम्बर सिंह,सन्नी साहू,सुजल महतो,रोहित मलिक,अखिलेश पांडे,रितेश मिंज,शिवम नायक,उदय सिंह,वत्सल दुबे,अली अंसारी,लक्की साहू,प्रवीण कुजूर,गोल्डी जायसवाल,राज,कौशल,अखिलेश ठाकुर,अखलेश पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..
यूवा कांग्रेस ने राजेश मूणत के खिलाफ
दर्ज कराया एफआईआर
राजेश मूणत के अमर्यादित बयान पर यूवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर के निर्देशानुसार व ब्लाक अध्यक्ष संतोष रवि एवं नगर अध्यक्ष विजय ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में थाना सुरजपुर में राजेश मूणत के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई इस दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव अविनाश यादव,यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शरद सिंह,एनएसयूआई के आकाश साहू,आईटी सेल जिलाध्यक्ष ललिता बिनकर,यूवा नेता दीपक कर,आशीष साहू,दिगम्बर सिंह,सन्नी साहू,सुजल महतो,रोहित मलिक, अखिलेश पांडे,रितेश मिंज,शिवम नायक,उदय सिंह,वत्सल दुबे,अली अंसारी,लक्की साहू,प्रवीण कुजूर,गोल्डी जायसवाल,राज,कौशल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply