वाड्रफनगर@सहकारी बैंक में किसानों का कोरोना जांच किया गया

Share


वाड्रफनगर 5 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के अंतर्गत कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना जांच लगातार कराया जा रहा है। जानकारी अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा वाड्रफनगर में किसानों द्वारा पैसा निकालने के लिए जमकर भीड़ देखी जा रही है। इस बेकाबू भीड़ को देखते ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में आज डॉक्टर धनंजय गुप्ता एवं सहयोगी पूनम सिंह, सनवर आलम द्वारा 75 किसानो का कोरोना का टेस्ट किया जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाऐ गये।डॉक्टर धनंजय गुप्ता ने बताया कि जहां-जहां निर्देश हो रहा है हम लोगों की टीम जाकर कोरोना जांच लगातार कर रही हैं।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply