कोरबा 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। खोजी डॉग बाघा की मदद से ठोस सुराग हाथ लगने पर कम समय में पुलिस ने महिला की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार 2 फरवरी की रात जटगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मुकुवा निवासी बनसराम यादव की पत्नी उर्मिला बाई की खाट पर सोई हुई हालत में ही कुल्हाड़ी के पासा से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या उपरांत मौके पर ही कुल्हाड़ी छोडक़र आरोपी भाग निकले थे। घटना की जानकारी मृतका के भाई को हुई तब उसने ग्रामीणों को बताया। सूचना पर जटगा चौकी प्रभारी एएसआई विष्णु यादव मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे। आरोपियों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस के खोजी डॉग बाघा की मदद ली। इससे ठोस सुराग मिलने पर दो ग्रामीण लखन गोंड़ (42) पिता ज्ञान सिंह निवासी मुकुवा जटगा और प्रहलाद सिंह (41) पिता हरीलाल श्याम निवासी बलबहरा पसान को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि गांव के धनीराम गोड़ का मृतका से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। आरोपी धनीराम ने लखन गोड़ और प्रहलाद सिंह के सहयोग से उर्मिला की हत्या कर दी थी। हत्या की घटना में सहयोग करना स्वीकार करने पर पुलिस ने मामले में धारा 302, 34, 120 बी भादवि शामिल कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
